धनबादः झारखंड में पल-पल बदलती राजनीतिक हालात के बीच सियासी बयानबाजी से सर्द हवाओं के पहरेदारी के बीच सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच धनबाद से भाजपा विधायक राज सिन्हा ने न्यूज़ 22 स्कोप से exclusive बातचीत में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर तंज कसा है।
परिवारवाद पर ये क्या बोल गए राज सिन्हा
गांडेय विधायक सरफराज अहमद की इस्तीफे और कल्पना सोरेन को नेक्स्ट सीएम बनाये जाने की अटकलों के बीच यह कहते हुए राजनैतिक गर्मा दी है कि कल्पना को सीएम बनाने की कवायद झामुमो-कांगेस के कई वरिष्ठ नेताओं की काबिलियत को दरकिनार करना है एवं उनकी उपेक्षा करना है।
अगर परिवारवाद ही अपनाना है तो बसंत सोरेन अथवा सीता सोरेन का नाम सीएम के लिए आगे लाने पर विचार होना चाहिए था। इसके अलावे आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी और 22 जून को अयोध्या में हो रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पर भी राज ने खुलकर बात की।