गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, बावजूद इसके अधिकारी भ्रष्टाचार करने में मशगुल रहते हैं। ऐसे ही एक भ्रष्ट सरकारी कर्मी को निगरानी अन्वेषण टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामला Gaya के इमामगंज थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार इमामगंज के मल्हारी में मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक रजनीकांत राय ने आवास योजना में नाम जोड़ने के एवज में दस हजार रूपये की मांग की।
यह भी पढ़ें – Begusarai: गोली लगने से घायल की इलाज के दौरान मौत, सड़क जाम कर रहे परिजनों को पुलिस ने जबरन हटाया
रोजगार सेवक के द्वारा घूस की मांग किये जाने के बाद गांव के जितेन्द्र यादव ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत प्राप्त होने के बाद निगरानी विभाग के अधिकारियों की एक टीम बनाई गई। टीम ने छापेमारी कर इमामगंज बाजार स्थित अनिल सिंह के मकान से दस हजार रूपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम गिरफ्तार मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक को अपने साथ लेकर पटना चली गई।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Gaya में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यशाला, बालिका शिक्षा पर जोर
चंदन तिवारी की रिपोर्ट