कैमूर : आज से छह साल पहले भभुआ प्रखंड कार्यालय की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई थी लेकिन कुछ महीने पहले ही पुराने ब्लॉक से नए ब्लॉक में सभी कर्मचारी और पदाधिकारी को शिफ्ट किया गया। जिसमें अंचल, समिति के कार्यालय के साथ अन्य कई कार्यालय भी शिफ्ट हुए। बिहार सरकार के निर्देशानुसार मॉडल बिल्डिंग तो बन गई लेकिन अभी भी मॉडल सड़क नहीं बन पाई है।
बता दें कि भभुआ प्रखंड के ही दुमदुम पंचायत में नया भभुआ प्रखंड कार्यालय बनाया गया है। जहां जाने के लिए आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि वहां अभी तक सड़क नहीं बनकर तैयार हुई है। हालांकि इसी कच्ची सड़क से रोज ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ के साथ कर्मचारी आते जाते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि ब्लॉक में काम कराने आए लोग कच्ची सड़क होने की वजह से गिर जाते हैं, जिससे उन्हें काफी चोट लग जाती है। यहां तक की ब्लॉककर्मी भी गिर जाते हैं। भभुआ शहर से नए प्रखंड कार्यालय की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है। अगर नदी पर पुल और सड़क बन जाता है तो यह दूरी घटकर सीधे आधे किलोमीटर की रह जाएगी।
यह भी पढ़े : 35 साल कार्य देने के बाद रिटायर्ड होने पर सफाईकर्मी को सम्मानित कर दी गई विदाई
वहीं भभुआ बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि हम लोगों ने यह सड़क बनाने के लिए डीएम साहब को सूचना दे दिया है और यह सड़क जल्द से जल्द बनाकर तैयार हो जाएगी। भभुआ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुरु सिंह ने बताया कि सड़क नहीं बनने से हम लोगों को रोज आने-जाने में काफी दिक्कत होती है लेकिन यह सड़क बहुत जल्द बनाकर तैयार हो जाएगी।
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट