Modi in Purnia : मोदी की हुंकार, कहा- देश की जनता ने तय किया है 400 पार !

Modi in Purnia : मोदी की हुंकार, कहा- देश की जनता ने तय किया है 400 पार !

पूर्णिया : Modi in Purnia – लोकसभा चुनाव के बीच बिहार में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा दौरा है। आज पीएम मोदी पूर्णिया में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पूर्णिया से एनडीए के उम्मीदवार व जदयू नेता संतोष कुशवाहा के लिए रैली कर रहे हैं। पीएम के साथ मंच पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, जदयू के राज्ययसभा सांसद संजय कुमार झा और मंत्री हरि सहनी के अलावा एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद हैं।

Modi in Purnia :

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि घमंडिया गठबंधन वाले कहते हैं कि 400 पार क्यों? देश की जनता ने तय किया है, 400 पार। क्योंकि देश की जनता 2047 में हिंदुस्तान को विकसित देखना चाहती है। ये चुनाव एनडीए को जिताने का भी है, ये चुनाव देश में तबाही करने की आदत रखने वालों को सजा देने का भी है। बिहार में जंगलराज और भ्रष्टाचार का दूसरा नाम राजद है। बिहार की बर्बादी की सबसे बड़ी गुनाहगार राजद है।

Modi in Purnia :

पीएम ने कहा कि एनडीए सरकार की तीसरी पारी को लेकर पहले से भी ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है। आपका ये उत्साह बता रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार। विकसित भारत के लिए चार जून, 400 पार। एक समय था, जब केंद्र की सरकारें बिहार को पिछड़ा कहकर पीछा छुड़ा लेती थीं। बिहार की सरकारें, सीमांचल को पिछड़ा कहकर पल्ला झाड़ लेती थीं। लेकिन हमने सीमांचल और पूर्णिया के विकास को अपना मिशन बनाया है। बिहार और पूर्णिया के पास सामर्थ्य की कभी कमी नहीं थी। हमारे बिहार का किसान भरपूर मक्का उत्पादन करता है, यहां जूट और मखाने की खेती भी बहुत होती है। पिछले 10 वर्षों में हमने जूट की एमएसपी को बढ़ाकर दोगुना किया है। बिहार का 20 फीसदी मखाना अकेले पूर्णिया के किसान ही पैदा करते हैं। हमने आपके इस सामर्थ्य को प्रोत्साहन दिया। नतीजा ये हुआ कि आपने मखाना के seed production को करीब दोगुना कर दिया।

उन्होंने कहा कि आपके सपने ही मोदी का संकल्प हैं। इसलिए गांव, गरीब, दलित, वंचित, दशकों से जिन समस्याओं से जूझ रहे थे, मोदी ने 10 साल में उनका समाधान किया है। देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर तब आए, जब हमने दिन-रात उनके लिए मेहनत की। देश के चार करोड़ गरीबों को पीएम आवास तब मिला, जब आपने मोदी को सेवा करने का आशीर्वाद दिया। मोदी इतने से ही संतुष्ट नहीं है। जो काम अभी तक हुआ है, वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी हमें सीमांचल, बिहार और पूरे हिंदुस्तान को बहुत आगे लेकर जाना है। हमारी सरकार ने देश में संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की। आज बाबा साहेब के संविधान को सेलिब्रेट करने के लिए बच्चों के स्कूलों से लेकर, सुप्रीम कोर्ट और संसद तक में कार्यक्रम किए जाते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि ये वर्ष तो बहुत विशेष है। इस साल संविधान के 75 वर्ष की शुरुआत हो रही है। जैसे हमने आजादी के 75 वर्ष पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया, इसी तरह इस वर्ष हमें संविधान के 75 वर्ष का पर्व मनाना है। अगले पांच वर्षों के कामकाज के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकल्प पत्र में मोदी ने गारंटी दी है कि देश के सभी जरूरतमंदों को आगे भी मुफ्त राशन मिलता रहेगा। मोदी ने गारंटी दी है कि गरीब, वंचित, दलित के कल्याण से जुड़ी योजनाओं को हम हर जरूरतमंद तक लेकर जाएंगे। आज हर कोई कह रहा है कि बड़े कामों का दम सिर्फ भाजपा और एनडीए के पास है। पहले अड़ोस-पड़ोस के देश यहां हमला करके चले जाते थे, सीमा पर हमारे जवानों की आए दिन शहादत होती थी। आपका मन करता था कि इन्हें घर में घुसकर मारो। मोदी ने आपकी इच्छा का पालन किया और इसका नतीजा हुआ कि जो देश हमें आंखें दिखाता था, वो कटोरा लेकर भटक रहा है।

यह भी पढ़े : Modi in Gaya : गरज रहे हैं मोदी, कहा- उस प्राचीन गौरव को लौटाने के लिए आगे बढ़ रहा है बिहार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

श्याम नंदन की रिपोर्ट

Share with family and friends: