दिल्ली : तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह दूसरा विदेशी दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय रूस के दो दिवसीय दौर पर हैं। इस दौरान नरेंद मोदी का एयरपोर्ट, होटल और राष्ट्रपति के आवास तक भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। खबरों के मुताबिक, यूक्रेन जंग के लिए रूस की सेना में शामिल किए गए भारतीयों की अब सुरक्षित वतन वापसी होगी।
सूत्रों के हवाले से बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मॉस्को पहुंचने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समक्ष यह मुद्दा उठाया था। इसके बाद भारतीय सैनिकों की वापसी पर सहमति बन गई है। बता दें कि रूसी सेना में फिलहाल 30 से 40 भारतीय सैनिक अपनी सेवा दे रहे हैं। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ये भारतीय वतन लौटना चाहते हैं लेकिन रूसी सेना छोड़कर स्वदेश वापसी इनके लिए मुमकिन नहीं है।
यह भी पढ़े : छिन गया चाचा का बंगला और दफ्तर, भतीजा को हुआ अलॉट
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope