Modi Oath Ceremony: आज नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कर्यकाल के लिए प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे। इसके लिए आज शाम 7.15 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित है। इसको लेकर गेस्ट का पहुंचना शुरू हो गया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ समारोह में शामिल होने पहुंच गए हैं। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ पहुंचे हैं।
Highlights
Modi Oath Ceremony:
वहीं नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं संवैधानिक कर्तव्य के कारण इस समारोह में शामिल हो रहा हूं। मैं राज्यसभा में विपक्ष का नेता हूं, यह मेरा कर्तव्य है।
Modi Oath Ceremony:
इस शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह में हिस्सा ले सकते हैं।
Modi Oath Ceremony:
केंद्र की एनडीए सरकार में मंत्री बनने की संभावित नाम सामने आ गया है। इसमें सबसे ज्यादा बीजेपी से नाम है। इसमें केंद्र की एनडीए सरकार में नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री) के अलावा, अमित शाह (बीजेपी), राजनाथ सिंह (बीजेपी), नितिन गडकरी (बीजेपी), ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी), शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी), पीयूष गोयल (बीजेपी), रक्षा खडसे (बीजेपी), जितेंद्र सिंह (बीजेपी), राव इंद्रजीत सिंह (बीजेपी), मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी), मनसुख मंडाविया (बीजेपी), अश्विनी वैष्णव (बीजेपी), शांतनु ठाकुर (बीजेपी), जी किशन रेड्डी (बीजेपी), हरदीप सिंह पुरी (बीजेपी), बंडी संजय (बीजेपी), बीएल वर्मा (बीजेपी) मंत्री बन सकते हैं।
वहीं किरेन रिजिजू (बीजेपी), अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी), रवनीत सिंह बिट्टू (बीजेपी), सर्वानंद सोनोवाल (बीजेपी), शोभा करंदलाजे (बीजेपी), श्रीपद नाइक (बीजेपी), प्रह्लाद जोशी (बीजेपी), निर्मला सीतारमण (बीजेपी), नित्यानंद राय (बीजेपी), कृष्णपाल गुर्जर (बीजेपी), सीआर पाटिल (बीजेपी), पंकज चौधरी (बीजेपी), सुरेश गोपी (बीजेपी), सावित्री ठाकुर (बीजेपी) गिरिराज सिंह (बीजेपी), गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी) और मुरलीधर मोहल (बीजेपी) का नाम भी मंत्री बनने की रेश में है।
इसके अलावा, अजय टमटा (बीजेपी), धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी), हर्ष मल्होत्रा (बीजेपी), प्रताप राव जाधव (शिवसेना-शिंदे गुट)), रामनाथ ठाकुर (जेडीयू), ललन सिंह (जेडीयू), मोहन नायडू (टीडीपी), पी चंद्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी), चिराग पासवान (एलजेपी-आर), जीतनराम मांझी (HAM), जयंत चौधरी (आरएलडी), अनुप्रिया पटेल (अपना दल-एस), चंद्र प्रकाश (आजसू), एचडी कुमारस्वामी (जेडी-एस) और रामदास आठवले (आरपीआई) भी एनडीए सरकार में मंत्री बन सकते हैं।