मोदी ने चूल्हा से लेकर चांद तक काम किया-ढुल्लू महतो…….

22Scope News

धनबादः धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो से न्यूज 22 स्कोप के एडिटर इन चीफ गंगेश गुंजन से वर्तमान झारखंड की राजनीति और प्रत्याशी बनने के बाद धनबाद में उत्पन्न स्थिति को लेकर लंबी बातचीत की। इस दौरान ढुल्लू महतो ने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी।

प्रस्तुत है ढुल्लू महतो से न्यूज 22 स्कोप के एडिटर इन चीफ गंगेश गुंजन बातचीत के प्रमुख अंश—-

प्रश्न-धनबाद में वर्तमान परिस्थिति आपकी लड़ाई अपने लोगों से ज्यादा है या बाहरी लोगों से ?

जवाब- कहीं कोई विवाद नहीं है। मेरी चर्चा धनबाद में इसलिए अधिक हो रही है क्योंकि एक मजदूर के बेटे को बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व और राज्य नेतृत्व ने मौका दिया है। जिस कारण व्यावसायी से लेकर सामान्य वर्गों में मेरी चर्चा हो रही है।

प्रश्न-प्रत्याशी के रुप में आपका आना क्या आपके लिए चुनौती है ?

जवाब- मैंने विधायक रहते सभी वर्गों के लिए काम किया है। धनबाद का कोई व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि जो मेरे पास अपनी समस्या लेकर आए हैं उनका काम मैंने नहीं किया। मेरी कोशिश है निष्पक्षता के साथ सभी का काम हो।

प्रश्न- नरेंन्द्र मोदी की योजनाओं का लाभ क्या आपके प्रदेश की जनता को मिला है ?

जवाब- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योजनाओं का लाभ आज देश की हर निम्न तबके से लेकर सभी जरुरतमंदो तक पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री ने आज चूल्हा से लेकर चांद तक काम किया है जिसका लाभ हम सभी को मिल रहा है।

प्रश्न- क्या आपको टिकट मिलने की उम्मीद थी ?

जवाब- बीजेपी सर्वे के आधार पर आम लोगों के राय के आधार पर अपने प्रत्याशी को चुनती है। मैंने विधायक रहते प्रदेश में बहुत काम किया है। जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिला है। मैं बीजेपी के द्वारा दी गई जिम्मेवारी को निभाने की कोशिश कर रहा हूं।

प्रश्न- आपको टिकट मिलने के बाद धनबाद में अगड़े-पिछड़े की लड़ाई तो नहीं शुरु हो जाएगी ?

जवाब- ऐसा नहीं है और नाहि मेरे काम करने का यह तरीका है। मैं सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला आदमी हूं। किसी भी व्यक्ति के लिए किसी भी तरह का भेदभाव करना मेरे विचारधारा के खिलाफ है।

Share with family and friends: