राजधानी रांची में सोमवार को रहा आत्महत्याओं का दौर
Ranchi– राजधानी रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्र से तीन लोगों के द्वारा आत्महत्या करने की खबर आयी है. पहली घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र की है. देर रात एक महिला ने अपने ही घर में फांसी लगा खुदकुशी ली, मृतिका शराब पीने की आदी थी. शराब की इसी लत ने उसकी जिंदगी बर्वाद कर दी थी, आखिरकार उसने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. होली के पहले परिजनों पर यह बड़ा कहर है. पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
Highlights
वहीं दूसरी घटना में टाटा सिल्वे में एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद तनाव में आकर आत्महत्या कर लिया. मृतक का अपनी पत्नी से बराबर विवाद की स्थिति बनी रहती थी. बराबर वाद विवाद होता रहता था. लेकिन सोमवार का बात इतनी बढ़ गई कि युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया.
जबकि तीसरी घटना कांके थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. यहां आत्म हत्या की वजह की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. तीनों थाना क्षेत्र की पुलिस ने मृतकों के लाश को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया है, मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट- मुर्शिद