पटना: बिहार पुलिस (Bihar Police) अपने सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के कल्याण के लिए कई काम कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बिहार पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में बिहार पुलिस केंद्रीय प्रशासी समिति की बैठक की गई। बैठक में बिहार पुलिस परोपकारी कोष से कुल 62 आवेदनों को स्वीकृत कर व्ययित कुल 6 लाख 90 हजार रूपये अनुदान राशि भुगतान करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बिहार पुलिस (Bihar Police) परोपकारी कोष से सेवाकाल में मृत कर्मियों के आश्रितों को मृत्यु की तिथि से 20 वर्ष तक दी जाने वाली अनुदान राशि की अवधि को पांच वर्ष बढ़ा कर 25 वर्ष कर दी गई।
यह भी पढ़ें – Gaya में घूस लेते हुए मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक को निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा
बिहार पुलिस (Bihar Police) शिक्षा कोष से अनुदान हेतु प्राप्त कुल 514 आवेदनों के विचारोपरांत कुल 505 आवेदनों को स्वीकृत किया गया जिसमें लाभार्थियों को कुल अनुदान राशि 96 लाक 26 हजार एक सौ रूपये के भुगतान का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बिहार पुलिस सहाय्य कल्याण कोष से अनुदान हेतु 94 आवेदनों पर विचारोपरांत 88 आवेदनों को स्वीकृत किया गया जिसमें लाभार्थियों को कुल 22 लाख तीन हजार रूपये के भुगतान का निर्णय लिया गया। इस प्रकार कुल 655 लाभार्थियों को कुल अनुदान राशि एक करोड़ 25 लाख 19 हजार एक सौ रूपये की भुगतान का निर्णय लिया गया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Nawada में इस अनुमंडलीय अस्पताल की हालत जर्जर, नहीं मिलता है बेडशीट या स्ट्रेचर
Patna से चंदन तिवारी की रिपोर्ट