Mandu-झाड़ी में मिला नवजात- दुनियादारी और लोक लाज का भय के कारण एक कुंआरी मां अपने नवजात को लावारिस हालत में फेंकने को मजबूर हुई. मांडू थाना क्षेत्र का गरगाली गांव के नवनिर्मित जल मीनार के पास सड़क किनारे झाड़ी में लावारिस हालत में एक बच्चा पड़ा होने की खबर आग की तहर पूरे इलाके में फैल गयी. लोग उस नवजात को देखने के लिए दौड़ पड़ें. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक नवजात के शरीर पर लाल काली चिट्टियों ने हमला बोल दिया था, हजारों चिटियां उसके बदन को नोच रही थी, और इस खबर के साथ ही एक मां कलेजा मुंह के बल आ रहा था. जितनी मुंह उतनी बातें, कुछ लोग उस मां को तोहमत दे रहे थें, तो कुछ उसकी बेबसी को समझने की कोशिश कर रहे थें,
उसकी भी तो अपनी बेबसी होगी, दर्द होगा, पीड़ा होगी, मजबूरियों का अंबार होगा,
आखिर अपना जिगर के टुकड़ों को फेंकना इतना आसान भी तो नहीं है.
झाड़ी में मिला नवजात, निशाने पर मां
खैर जब तक लोग कुछ समझ पाते समाज सेवी सतीश कुमार ने
आनन-फानन में नवजात को उठाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू भेजा.
वहां चिकित्सकों के द्वारा उसका वजन किया गया,
नवजात पूरे 1 किलो 700 ग्राम का निकला,
अब उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजने की तैयारी चल रही है.
मांडू ओपी प्रभारी अनंत कुमार को भी इसकी सूचना दे दी गयी है.
खैर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुछ लोग कह रहे हैं
कि यह किसी सफेदपोश का काला कारनामा भी हो सकता है,
जिसके कारण एक मां को इस हद तक उतरना पड़ा.
मांडू से मोहम्मद एहसान मंजर की रिपोर्ट