भागलपुर : भागलपुर में पांच साल के छोटे देवर से चार बच्चे की मां को प्यार हो गया। पति को छोड़कर देवर के साथ दिल्ली में तीन साल तक रही वापस जब सोमवार की रात वह घर लौटी तो पति को इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद पति ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। घटना भागलपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गांव का है।
17 साल पहले मोना देवी की शादी रामशरण यादव से हुई थी
जानकारी के अनुसार, मोनी देवी (35) की शादी 17 साल पहले खगड़िया के रहने वाले रामशरण यादव (40) से हुई थी। दोनों के वैवाहिक जीवन में चार बच्चों ने जन्म लिया। रामशरण यादव नशे के आदि थे। मारपीट से परेशान होकर पत्नी ने पति रामशरण यादव के फुफेरे भाई संजय कुमार (30) से प्रेम कर बैठी। उसके बाद वह दिल्ली चली गई। चारों बच्चे अपने पिता रामशरण यादव के ही साथ घर पर रह रहे थे। महिला के प्रेमी संजय रक्षाबंधन में अपने घर भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना लौटे थे।
सूचना मिली तो रामशरण अपनी मां के साथ बीरबन्ना पहुंचे और जमकर किया हाई वोल्टेज ड्रामा
आपको बता दें कि कुछ दिन बाद पत्नी भी सोमवार की रात लौट गई। जब रामशरण यादव को इस बात की जानकारी हुई तो रामशरण अपनी मां के साथ बीरबन्ना पहुंच गए और जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। चारों बच्चे पिता रामशरण यादव के साथ ही रहना चाहते हैं। जबकि रामशरण की पत्नी मोनी देवी का कहना है कि हम अपने प्रेमी देवर संजय कुमार के साथ ही रहेंगे। उनके साथ हमने तीन साल बिताया है। अब पति हमारे साथ मारपीट करेंगे। वहीं पति रामशरण का कहना है कि वह मेरी पत्नी है, हम उसे संबंध रखना चाहते हैं। जबकि संजय कुमार का कहना है कि मोनी देवी से इस मसले पर बातचीत करेंगे।
हाई वोल्टेज ड्रामा होने के कारण लोगों ने सूचना डायल 112 को दी
हालांकि हाई वोल्टेज ड्रामा होने के कारण लोगों ने सूचना डायल 112 को दी। सूचना के बाद डायल 112 की 12 टीम मौके पर पहुंची और तीनों लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले गई। जहां पर आपसी समझौते के बाद सभी को छोड़ दिया गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, आज यानी मंगलवार को इसको लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत बुलाई गई है। पंचायत में जो फैसला होगी उससे ही पर निष्कर्ष निकल पाएगा।
यह भी पढ़े : सरकारी दफ्तर की दीवारें मंजूषा पेंटिंग से सजी, पर्यावरण संरक्षण व डॉल्फिन अभ्यारण का संदेश…
राजीव रंजन की रिपोर्ट
Highlights