मोतिहारीः Balasore Train Tragedy – उड़ीसा के Balasore में हुए ट्रेन हादसा में पूर्वी चंपारण जिला के एक युवक की मौत हो गई। वहीं 11 अन्य लोग घायल हैं।घायलों में दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा गोड़ा जिले के तीन लोगों घायल होने की सुचना थी. पूर्वी चंपारण जिला के जिस युवक की मौत हुई थी उसका नाम राजा पटेल है । जबकि चिकनी गांव के आठ लोग जख्मी है।वहीं बनकटवा प्रखंड के तीन लोग जख्मी हुए है।
जिनके नाम मिले हैं।इन लोगों ने केरला जाने के लिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा के पास शालीमार से कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी थी।ये सभी लोग अपने-अपने घर से गुरुवार को निकले थे। मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़वा प्रखंड के चिकनी गांव के संजय पासवान,विजय पासवान,विशाल पासवान,उमेश पासवान,सूरज राउत,गौरी शंकर गिरी,अंजीत कुमार पटेल,मितेश कुमार और राजा पटेल के अलावा बनकटवा प्रखंड के भवानीपुर गांव के विवेक पासवान,दीपक पासवान तथा धर्मेन्द्र मांझी ने गुरुवार को मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी थी।
Balasore Train Tragedy
सभी मिथिला एक्सप्रेस से हावड़ा गए।हावड़ा के शालीमार से शुक्रवार को इनलोगों ने केरल जाने के लिए कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी थी।लेकिन शुक्रवार को देर शाम एक हृदय विदारक हादसा हो गया।कोरोमंडल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिस घटना में चिकनी गांव के राजा पटेल की मौत हो गई।वहीं अन्य सभी जख्मी हुए।जिसमें विजय पासवान और संजय पासवान की स्थिति गंभीर है।विजय को पैर,कमर और गर्दन में काफी ज्यादा चोट लगी हुई है।वहीं संजय को क्रिटिकल हेड इंज्यूरी है।बाकी को हल्की चोटें आई है।राजा पटेल के शव को एम्बूलेंस से लेकर उसके अन्य साथी घर आ रहे हैं। कोरोमंडल ट्रेन से केरल जा रहे ये सभी प्रवासी मजदूर हैं।
जो पेंटिंग का कार्य करने जा रहे थे।मृतक राजा पटेल की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी।घटना की जानकारी मिलने के बाद मृत राजा की पत्नी सुनीता देवी का रो रोकर हुआ बुरा हाल हो गया है।राजा पटेल के पिता भुवन पटेल ने बताया कि शव को लाने के लिए एंबुलेंस वाला 45 हजार रुपया मांग रहा है।केंद्र अथावा राज्य सरकार कोई सहयोग नहीं कर रही है।घर में खाने के पैसे नहीं हैं,तो एंबुलेंस का किराया कहां से देंगे।
Balasore Train Tragedy
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि स्थानीय स्तर पर हीं जानकारी मिली है।एक युवक की मौत हुई है और कुछ युवक जख्मी है।रेलवे वोर्ड अथवा सरकार के स्तर से अभी कोई आंकड़ा नहीं आया है। Balasore जिला प्रशासन के स्तर से मृतक के परिजनों को जो मदद की जा सकती हे।वह की जाएगी। इधर मृतक राजा पटेल के पिता और माँ ललिता देवी का कहना है कि उनको दो पुत्र थे।बड़ा लड़का राजा पटेल था।जिसकी शादी पिछले साल किए थे।वहीं कमाने वाला था।जिससे घर का खर्च चलता था।छोटा बेटा काफी कम उम्र का है।तो अब घर का खर्च कैसे चलेगा।