नवादा : नवादा जिले के वारिसलीगंज में गणतंत्र दिवस पर बड़ा हादसा हो गया। स्कूल की झांकी में प्रदर्शन के दौरान पेट्रोल से आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से पांच बच्चे झुलस गए। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से अभिभावकों में भारी आक्रोश है। घटना वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के सब्जी बाजार की है।
निजी स्कूलों द्वारा निकाली गई झांकी में प्रदर्शन के लिए खतरनाक तरीके से पेट्रोल का उपयोग किया जा रहा था
जानकारी के अनुसार, एक निजी स्कूलों द्वारा निकाली गई झांकी में प्रदर्शन के लिए खतरनाक तरीके से पेट्रोल का उपयोग किया जा रहा था। इसी दौरान एक छोटी सी चूक हुई और आज की लपटों ने झांकी में शामिल बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही बाजार चौक पर अफरा-तफरी मच गई। आज की चपेट में आने से पांच बच्चे झुलस गए हैं। इनमें से एक बच्ची की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है।
जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी स्थित बिम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं दो अन्य बच्चों का इलाज वारिसलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इस घटना से स्कूल प्रबंधन की संवेदनहीनता को भी उजागर कर दिया है।

घटना के तुरंत बाद स्कूल का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति बच्चों की मदद के लिए आगे नहीं आया – परिजन
परिजनों का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद स्कूल का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति बच्चों की मदद के लिए आगे नहीं आया। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने अपनी तत्परता दिखाते हुए बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। इस अमानवीय व्यवहार के बाद पीड़ित परिवार का गुस्सा फूट पड़ा है। आकर्षित परिजनों ने डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी फुटेज खंडन कर दोषी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग उठाई है।

यह भी पढ़े : युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों में आक्रोश…
अनिल कुमार की रिपोर्ट
Highlights


