रांची: पटना से रांची चलने वाले वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन 12 जून को किया जाना तय हुआ है तथा यह ट्रेन हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन होकर गुजरेगी जिसे लेकर आज हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन का दौरा सांसद जयंत सिन्हा ने किया ।
आपको बता दूं इस ट्रेन का हजारीबाग के लोगों को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि स्टेशन बने लगभग 8 साल हो गए और अभी भी यहां से कोई लंबी दूरी की ट्रेन नहीं चलती है वंदे भारत ऐसी पहली ट्रेन होगी जो हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन होकर गुजरेगी ।
स्टेशन दौरे के दौरान सांसद जयंत सिन्हा स्टेशन कर्मियों से मिले एवं 12 तारीख को ट्रेन के ट्रायल रन की तैयारियों के बारे में उनसे जाना एवं हजारीबाग में इसके ठहराव की जानकारी ली ।