हजारीबाग. हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिलने पर मंगलवार को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र दौरे के क्रम में गोला चौक पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों संग जमकर खुशियां मनाई। यहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी करके जीत का जश्न मनाया।
भाजपा को बहुमत मिलने पर सांसद मनीष जायसवाल ने मनाया जश्न
इस दौरान हजारीबाग सांसद ने कहा कि हरियाणा की जनता ने कांग्रेस के झूठ को नकार दिया और हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक सरकार बनाकर यहां नॉन स्टॉप विकास को जारी रखा। उन्होंने हरियाणा की देवतुल्य मतदाताओं का इस प्रचंड बहुमत के लिए आभार भी जताया।