रामगढ़. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल बुधवार की सुबह हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ पहुंचे तो सैनी होटल परिसर में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने जबरदस्त स्वागत किया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारतीय सेवा द्वारा पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया, जिससे लोगों में खुशी का माहौल देखा गया और सांसद मनीष जायसवाल जी के माध्यम से लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम किया।
मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने पाकिस्तान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत द्वारा आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद रामगढ़ में बुधवार को मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के जवानों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर ढेरों शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि देश ने उन महिलाओं का बदला चुकाया, जिनका सिंदूर आतंकवादियों ने मिटा दिया था। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह ऑपरेशन किसी देश या सेना के खिलाफ नहीं था। बल्कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई थी। जो यह स्पष्ट संदेश देता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ है। ऑपरेशन सिंदूर चला कर देश का मान सम्मान बढ़ाया है। जो आतंकवादियों को कड़ी चुनौती दी है कि जो भी संगठन भारत की सुरक्षा व्यवस्था को भांग करेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि पूरे विश्व और पाकिस्तान को भी यह पता था कि होने वाला है। घटना के 13 दिन के बाद में एकदम चुनिंदा टारगेट पर हमला किया गया है। भारतीय सेवा को पूरा विश्व आज देख रहा है। दूसरी ओर पाकिस्तान की गीदड़भभकी को भी करारा जवाब देते हुए नौ ठिकानों पर आतंकी बेस को ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि 30 मिसाइल से आतंकी ठिकानों पर निशाना लगाया गया, लेकिन पाकिस्तान ने किसी भी मिसाइल पर निशान नहीं साथ पाया। चीनी माल लेकर पाकिस्तान हीरो बन रहा था और उसे भारतीय सेवा ने जवाब दिया है।
सांसद मनीष जायसवाल ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि 10 साल पहले जिसकी सरकार उस समय सेना के पास गोला बारूद तक नहीं था, सेना के हाथ भी बंधे हुए थे। लेकिन आज भारत सुरक्षा के नजर में आत्मनिर्भर है। आज के समय में सेना को पूर्ण छूट दी गई है तो हथियार के मामले में भी देश संपन्न है। आज की लड़ाई हथियार की लड़ाई है और भारत हथियार में आत्मनिर्भर है। मनीष जायसवाल ने हजारीबाग में यह भी कहा कि आने वाले दिनों में बहुत बड़ा भी हो सकता है, इसे नकारा नहीं जा सकता है।