Patna- सरकारी आवास से इंसास, राइफल, मैगजीन और बुलेट प्रुफ जैकेट की बरामदगी के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने बाहुबली अनंत सिंह को दस वर्ष की सजा सुनाई है. इसके पहले मोकामा विधायक अनंत सिंह को लदमा स्थित आवास से AK 47 और हैंड ग्रेनेट मिलने के मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी, साथ ही बिहार विधानसभा से विधायकी भी रद्द कर दी गयी थी.
रिपोर्ट- शक्ति



































