Sunday, August 17, 2025

Related Posts

सांसद पप्पू यादव ने लिया बाढ़ पीड़ितों का जायजा, की मुलाकात

कटिहार : पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर है। इसी कड़ी में कटिहार जिला के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के नंदग्राम जरलाही डूमर का जायजा लिया और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात किया। जानकारी के मुताबिक, डूमर कोशी बरंडी नदी के जलस्तर में हो रही उतार चढ़ाव के कारण सैकड़ों लोग परेशान है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे और पूरी जानकारी ली। पूर्णिया सांसद से स्थानीय ग्रामीणों ने बरारी प्रखंड के काढ़ागोला गंगा घाट से लक्ष्मीपुर होते हुए समेली प्रखंड के डूमर पुल, छोहार व फलका प्रखंड के गिरयामा पुल तक कोसी बरंडी नदी में रिंग बांध बनाने की ग्रामीणों ने मांग की।

सांसद ने मौके पर पहुंच लोगों ने मांग को सुन तुरंत चीफ इंजीनियर को कॉल लगा दिया

सांसद पप्पू यादव ने मौके पर पहुंच लोगों ने मांग को सुन तुरंत चीफ इंजीनियर को कॉल लगा दिया और कहा कि बरंडी कोसी नदी पर बाढ़ से लोग परेशान हैं। रिंग बांध का निर्माण किया जाए। स्थानीय लोगों का मांग है कि चीफ इंजीनियर साहब इसको देखिए। वहीं मौके पर सांसद पप्पू ने कहा कि कटिहार सहित कई इलाके में बाढ़ से लोग परेशान है। उनसे जिस हद तक मदद हो पा रही है वो मदद कर रहे है यहां सरकारी मदद नहीं मिल रही है। इसलिए जल्द इस पर कोई पहल किया जाना चाहिए।

यह भी देखें :

बाढ़ पीड़ितों का हंगामा, सांसद तारिक अनवर की बैठक में मचा बवाल

कटिहार के अमदाबाद प्रखंड में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब बाढ़ पीड़ित सैकड़ों की संख्या में सांसद तारिक अनवर की बैठक स्थल पर पहुंच गए। सांसद अनवर अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत अमदाबाद आए थे। मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बाढ़ राहत की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक के बीच अचानक पहुंचे बाढ़ पीड़ितों ने जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि अबतक उन्हें कोई भी राहत सामग्री नहीं दी गई है। उनका कहना था कि न तो राशन मिला, न ही प्लास्टिक शीट और न ही रहने-खाने की सुविधा मिली है।

बाढ़ पीड़ितों का हंगामा, सांसद तारिक अनवर की बैठक में मचा बवाल

लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर जमकर भड़ास निकाली व प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए

इस दौरान लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर जमकर भड़ास निकाली और प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। हालात तनावपूर्ण होते देख मौके पर मौजूद पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत करने की कोशिश की। अंततः आश्वासन देकर पीड़ितों को भरोसा दिलाया गया कि हर संभव सुविधा जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। गौरतलब है कि कटिहार के कई प्रखंड इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं और बड़ी आबादी विस्थापन और संकट का सामना कर रही है। राहत कार्यों की सुस्त रफ्तार को लेकर पीड़ितों का गुस्सा लगातार उबाल पर है।

यह भी पढ़े : पप्पू यादव नहीं हैं कांग्रेस का हिस्सा! उनकी भूमिका पर महागठबंधन में…

रतन कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe