खगड़िया : खगड़िया से लोजपा (रामविलास) सांसद राजेश वर्मा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और घूम- घूमकर हर वार्ड में जाकर पूछताछ कर जानकारी लिया। जांच के दौरान बहुत से कमी पाई गई। अस्पताल के मैनेजर बिना छुट्टी के गायब पाए गए और डिलीवरी वार्ड में कमी और लापरवाही और कमी को देखकर अस्पताल के उपाधीक्षक को जमकर फटकार लगाई और कुव्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। सांसद ने कहा कि हर बार जानकारी देकर आते थे लेकिन इस बार बिना जानकारी के ही आ गए। सरकार हर सुविधा आम नागरिकों के लिए देती है। इसका दुरुपयोग किया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : LJP सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि ‘लोकसभा चुनाव में सफलता के बाद अब विधानसभा चुनाव की है तैयारी’
यह भी देखें :
राजीव कुमार की रिपोर्ट