पटना: राजद कार्यालय में महागठबंधन के घटक दलों की बैठक जारी है। बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के साथ ही वामदल और VIP के मुखिया मुकेश सहनी भी पहुंचे। बैठक में महागठबंधन में सीट शेयरिंग और चुनाव के दौरान नेतृत्व पर महागठबंधन के दलों के बीच गहन चर्चा की जा रही है। बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे मुकेश सहनी से जब पत्रकारों ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि बात होगी पहले बैठक होने दीजिये। इसके बाद जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि बात चल रही है कि आप एनडीए में शामिल होंगे तो मुकेश सहनी ने जवाब दिया कि वे लोग कमजोर हैं इसलिए इंतजार कर रहे हैं। VIP VIP VIP VIP
वहीं मुकेश सहनी के डिप्टी सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी। बता दें कि महागठबंधन में लंबे समय से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने के मामले में राजद और कांग्रेस के बीच ठनी हुई है। एक तरफ जहां राजद समेत महागठबंधन के कई दलों ने तेजस्वी को सीएम फेस बताया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कई बार कहा है कि इस मुद्दे पर हमारा शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि सीएम फेस कौन होगा।
यह भी पढ़ें – पुलिस कर सकती है RJD विधायक रीतलाल यादव की संपत्ति जब्त, SSP ने कहा…
इसके साथ ही महागठबंधन में अभी से ही सीट शेयरिंग को लेकर भी सभी दल अपनी अपनी बात रख रहे हैं। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी की बातें भी महागठबंधन में नहीं सुनी जा रही है इसलिए वे एनडीए का रुख कर सकते हैं। बीते मंगलवार की रात उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात भी की थी जिसके बाद यह चर्चा आम हो गई थी कि मुकेश सहनी जल्दी ही एनडीए के साथ आयेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बेतिया : JDU MP सुनील कुमार ने नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट