मुखियाइन जी का इश्क, तीन बच्चों को छोड़ फरार हुई मुखियाइन
Sitamarhi –कहते हैं कि इश्क नहीं आसा एक आग का दरिया है और डूब कर जाना है. कुछ ऐसी ही कहानी आयी है कन्हौली थाना क्षेत्र के खाप खोपराहा पंचायत से.
Highlights
किया था लोगों की जिंदगी में बदलाव का वादा,बदल डाली अपनी जिंदगी
बाल बच्चों और घर-गृहस्थी से आगे निकल कर यहां 38 वर्षीय मुखिया रेखा देवी ने पंचायत की कमान संभाली थी, गांव वालों को विकास के सपने दिखलाए थें. लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने का वादा किया था, लेकिन जब घर से बाहर निकल उसे बाहर की दुनियां से सामना हुआ, तब उसके अवचेतन में वर्षों से छुपी इच्छाएं हिलोर मारने लगी, उसे महसूस हुआ कि अब तक उसने घर-गृहस्थी के चक्कर में अपनी जिंदगी बर्वाद की है, अपनी इच्छाओं का दमन किया है, अब जरुरत खुली जिंदगी जीने की है, अपनी अतृप्त इच्छाओं को पूरा करने की है.
प्रखंड का चक्कर लगाते-लगाते आंखें चार हुई
इसी बीच पंचायत और प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते उसे एक कुंवारे युवक से आंखें चार हुई. दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खायी. साथ निभाने का वादा किया.
और एक दिन वह भी आया जब 38 वर्षीय रेखा देवी तीन बच्चों और पति को छोड़ अपनी चाहत के साथ फरार हो गयी. मुखिया का इश्क में फरार होने के साथ ही गांव का विकास भी अपना मंझधार में फंस गया है. इधर उसके तीन बच्चों और पति का हाल भी बेहाल है.
मुखिया पति ने स्थानीय थाने में दर्ज करवाया प्राथमिकी
काफी खोजबीन के बाद मुखिया पति ने स्थानीय थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. मुखिया पति का कहना है कि 9 मार्च की सुबह वह टहलने के दौरान गायब हो गयी. मुखिया पति ने इस मामले में गांव के ही राम प्रकाश कापर और उसके बेटे संजय कापर और विजय कापर को आरोपी बनाया है. मुखिया पति का आरोप है कि उनकी व्यक्तिगत छवि को खराब करने के उद्देश्य से उनकी पत्नी को बहला फुसला कर ले जाया गया है.
दो पुत्र और एक पुत्री की मां है 38 वर्षीय रेखा देवी
मजे की बात यह है कि रेखा देवी को दो पुत्र और एक पुत्री है. बच्चे भी बालिग है, बड़ा पुत्र 21 वर्ष का है, वह पटना में रहकर वीएससी की पढ़ाई कर रहा है, बेटी मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी कर रही है, जबकि तीसरा नौवीं का छात्र है.
रिपोर्ट- शक्ति
Jharkhand Panchayat Chunav 2022 :प्रथम चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना