PUB G स्टाइल में फायरिंग से दहला मुंगेर

Munger-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहली पंचायत में दो गुटों के बीच संघर्ष में PUB G स्टाइल में फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चार से पांच युवकों के हाथों में हथियार दिखाई दे रहा है, तो कई युवकों के हाथों में लाठी डंडे भी हैं. सभी युवक पबजी स्टाइल में गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं. दूसरे पक्ष से भी एक युवक फायरिंग करता दिख रहा है.

PUB G स्टाइल में फायरिंग, ग्रामीणों में दहशत

बतलाया जा रहा है कि रंजीत सिंह और इंदल सिंह के बीच वर्चस्व को लेकर यह गोली चलाई गयी है. यह घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया है. हालांकि अभी दोनों पक्ष शांत हैं, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि छठ बितते ही दोनों पक्ष में एकबार फिर से बर्चस्व की लड़ाई तेज होगी.

रिपोर्ट-अमृतेश सिन्हा

अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य, हटानिया तालाब पहुंचे हेमंत

Share with family and friends: