Munna Shukla : लालगंज से राजद प्रत्याशी को मिली जान से मारने की घमकी, आरोपी गिरफ्तार, तफ्तीश में बड़ा खुलासा
वैशाली : बिहार विधानसभा चुनाव की तेज सियासी हलचल के बीच बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी और लालगंज से राजद उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को धमकी मिलने से सनसनी मच गई है।
दबंग बाहुबली रहे हैं मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं RJD उम्मीदवार
जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी। जैसे ही यह खबर फैली पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई। फोन करने वाले ने बताया की शिवानी शुक्ला ने रंगजदारी नही दी है। अगर वह घटारो अपने गांव आती है तो उसे गोली मार दी जाएगी। उसने चुनौती देते हुए कहा कि उसे बचाना है तो बचा लीजीए। गौरतलब हो कि राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला की मां अन्नु शुक्ला भी लालगंज से ही जदयू की विधायक रही हैं।
धमकी के बाद पुलिस ने मुन्ना शुक्ला की बढ़ाई सुरक्षा
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करे हुये आरोपी के भाई को गिरफ्तार कर लिया है और राजद प्रत्याशी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले में करताहां थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार आरोपी करताहां थाना के धनुषी निवासी रंधीर कुमार पिता राजेंद्र कुंवर और उसके भाई रंजीत कुंवर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। हत्या की धमकी रंजीत कुंवर ने ही फोन पर दी थी। वह फिलहाल हैदराबाद में रहता है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस हैदराबाद भी रवाना हो चुकी है।
ये भी पढ़े : छपरा से नीतीश की हुंकार, RJD पर हमला बोलते हुए कहा- ‘पहले क्या स्थिति थी, शाम में लोग निकलते नहीं थे’
Highlights