मुन्ना शुक्ला ने कहा- NDA 400 नहीं बल्कि 40 सीट नहीं करेगा पार

मुन्ना शुक्ला ने कहा- NDA 400 नहीं बल्कि 40 सीट नहीं करेगा पार

मुजफ्फरपुर : वैशाली लोकसभा क्षेत्र महागठबंधन राजद प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। वहीं एनडीए 400 नहीं बल्कि 40 सीट पार नहीं होगा। एनडीए की ओर से वर्तमान सरकार में जंगलराज चल रहा है, हम मंगलराज लाए। यह बातें वैशाली लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन के राजद प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ने राजद कार्यालय मुजफ्फरपुर में आयोजित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।

वैशाली लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला का दो बार से सांसद रहे लोजपा रामविलास प्रत्याशी वीणा देवी के बीच कांटे की टक्कर मिलने की संभावना प्रबल हो गई है। विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला से पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कि बीजेपी का कहना है कि लालू यादव माफिया गुंडो को टिकट देती है इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए सवालिया लहजे में जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी को 2005 में कौन लाया था। एनडीए में रहने पर वाशिंग मशीन हो गए और इधर आने पर माफिया गुंडा हो गए।

मुन्ना शुक्ला ने कहा कि वैशाली लोकसभा में जो विकास होना चाहिए था, वह नहीं हुआ। समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ नहीं पहुंचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वादा में पताही हवाई अड्डा शुरू नहीं हो सका। वहीं हाल के दिनों में दलित समाज पर किए गए टिप्पणी को उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी मंशा दलित समाज पर नहीं था।

यह भी पढ़े : क्या विजेंद्र चौधरी मुजफ्फरपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

संतोष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: