Sunday, August 10, 2025

Related Posts

देश के राष्ट्रपति, PM व गणमान्यों के लिए मुजफ्फरपुर की विश्व प्रसिद्ध शाही लीची हुआ रवाना

मुजफ्फरपुर : देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य के लिए आज सुबह मुजफ्फरपुर की विश्व प्रसिद्ध शाही लीची का स्वाद चखाने के लिए उसकी खेप भेजी गई है। पताही स्थित एक प्रोसेसिंग यूनिट पर उद्यान विभाग के सहायक निदेशक डॉ. तारीक असलम आत्मा के उप परियोजना निदेशक विनोद कुमार सिंह ने भेजे जाने वाले लीची पैकेट का निरीक्षण किया। मुजफ्फरपुर से बिहार भवन के लिए रेफर वैन से शाही लीची की खेप को रवाना किया गया है। उनके साथ आत्मा के उप परियोजना निदेशक विनोद कुमार सिंह को भी भेजा गया है।

जिला प्रशासन की ओर से लीची की पैकिंग की जिम्मेदारी दी गई थी

प्रोसेसिंग यूनिट के संचालक आलोक केडिया को जिला प्रशासन की ओर से लीची की पैकिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। संचालक ने प्रीमियम क्वालिटी की शाही लीची के दो-दो किलो के दो हजार पैकेट तैयार कराए है। रेफर वैन तीन जून की तक लीची बिहार भवन पहुंचेगी। वहां से लीची के पैकेट राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सभी मंत्रियों समेत गणमान्य लोगों यहां पहुंचाए जाएंगे।

मुजफ्फरपुर की विश्व प्रसिद्ध शाही लीची महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत गणमान्य को भेजने की परंपरा रही है – DM

मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरपुर की विश्व प्रसिद्ध शाही लीची महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत गणमान्य को भेजने की परंपरा रही है। दो-दो किलो के पैकेट में दो हजार  पैकेट लीची भेजी गई है। इसको लेकर बिहार भवन नई दिल्ली के स्थानिक आयुक्त का निर्देश भी प्राप्त हुआ था।

यह भी देखें :

DM ने कहा- चुनाव आयोग ने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए दी सुविधा

चुनाव आयोग के निर्देश पर स्थानीय जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारी शुरू कर दी गई है। ऐसे में चुनाव आयोग ने दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए घर से मतदान की सुविधा दी जाएगी।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के पीडब्ल्यूडी और 85 प्लस उम्र के वोटर अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर प्रपत्र 12 डी भरकर पोस्टल बैलेट की सुविधा ले सकते हैं। जो मतदाता होम वोटिंग नहीं करेंगे, वे मतदान केंद्र जाकर वोट डाल सकेंगे।

DM ने कहा- चुनाव आयोग ने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए दी सुविधा

यह भी देखें :

29 मार्च 2025 तक मुजफ्फरपुर जिला में कुल 27468 पीडब्ल्यूडी वोटर हैं – DM

आपको बता दें कि 29 मार्च 2025 तक मुज़फ्फरपुर जिला में कुल 27468 पीडब्ल्यूडी वोटर हैं। विधानसभा वार आंकड़े के अनुसार गायघाट में 2865, औराई में 3780, मीनापुर में 2673, बोचहां में 1874, सकरा में 2504, कुढ़नी में 2254, मुजफ्फरपुर में 1210, कांटी में 3021, बरूराज में 1840, पारु में 3088 और साहेबगंज 2359 मतदाता हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरपुर जिला के दिव्यांगजनों को चिन्हित किया जा रहा है,उसके लिए सभी बूथों पर व्यवस्था की जा रही है। ज्यादा बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ियां उपलब्ध कराई जाएगी। होम वोटिंग का भी प्रोविजन है।

यह भी पढ़े : MIT इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए मंत्री कृष्ण कुमार…

संतोष कुमार की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe