Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

MVA ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए किया 5 गारंटियों का ऐलान

डिजीटल डेस्क : MVA ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए किया 5 गारंटियों का ऐलान। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए MVA यानी महाविकास अघाड़ी ने 5 गारंटियों का ऐलान कर दिया है।

MVA (महाविकास अघाड़ी) ने घोषणा की है कि अगर चुनाव में MVA की जीत होती है तो 5 गारंटी के तहत महालक्ष्मी योजना की शुरुआत की जाएगी, जिसमें हर महिला को हर महीने 3000 रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त बस यात्रा की भी सुविधा दी जाएंगी।

महाराष्ट्र में MVA की 5 गारंटियां एकनजर में…

MVA ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के आम मतदाताओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अपनी पंच सूत्रीय गारंटियों का ऐलान किया है। इन गारंटियों में कुछ अहम बिंदु शामिल किए गए हैं।

घोषित MVA की गारंटियों में पहला है – 25 लाख रुपये की आरोग्य बीमा की सुविधा मिलेगी, दूसरा कि महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपये मिलेंगे, तीसरी है – समानता की गारंटी। इसमें कहा गया है कि जातिगत जनगणना की जाएगी और 50 प्रतिशत आरक्षण को हटाकर इसे बढ़ाया जाएगा।

चौथी गारंटी किसानों के तीन लाख रुपये तक की कर्ज माफी की है और नियमित रूप से कर्ज चुकाने पर 50 हजार की प्रोत्साहन राशि देने का वादा है। पांचवी गारंटी  युवाओं को हर महीने 4 हजार बेरोजगारी भत्ता दिया जाने का है।

एमवीए की चुनावी गारंटी जारी जारी करते गठबंधन दलों के नेता।
एमवीए की चुनावी गारंटी जारी जारी करते गठबंधन दलों के नेता।

MVA की गारंटियों में महिला, किसान और युवा पर रखा गया फोकस…

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए MVA (महा विकास अघाड़ी) ने 5 गारंटियों का ऐलान किया है। इसमें महिला, किसान और युवा पर फोकस किया गया है। चुनाव में MVA (महा विकास अघाड़ी) ने अपनी गारंटियं में जाति जनगणना की वकालत की है और कहा कि 50% आरक्षण की सीमा हटेगी।

घोषणा में कहा गया है कि जाति-मुक्त जनगणना कराएंगे और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को हटाने का प्रयास करेंगे। 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवाइयां दी जाएंगी। बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये प्रति माह तक की सहायता दी जाएगी।

महिलाओं के साथ ही एमवीए की 5 गारंटी में किसानों पर भी फोकस किया गया है। किसानों के लिए 3 लाख रुपये तक की ऋण माफी और नियमित ऋण चुकाने वालों के लिए 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का वादा किया गया है।

महाराष्ट्र में राहुल गांधी
महाराष्ट्र में राहुल गांधी

राहुल गांधी का भाजपा पर हमला – सामने से नहीं छिपकर संविधान खत्म करना चाह रहे…

इस अवसर पर MVA के लिए चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र में बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि – ‘सामने से नहीं छिपकर भाजपा के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। …आज देश में विश्वविद्यालय के कुलपतियों (वीसी) की लिस्ट देखिए…केवल आरएसएस का मेम्बर होना योग्यता है…ये सारी संस्थाओं के साथ हो रहा है।

…ये लोग चुनाव आयोग पर दबाव डालते हैं…सीबीआई ईडी का इस्तेमाल करके सरकार गिराते हैं…संस्थाओं का इस्तेमाल कर सरकार गिराते हैं…केवल 2-3 अरबपतियों की मदद करना चाहते हैं।

…मुंबई, महाराष्ट्र जानता है कि धारावी के गरीबों की जमीन आपके आंखों के सामने छिनी जा रही है…1 लाख करोड़ की जमीन एक अरबपति को दी जा रही है…पिछली सरकार जो हमारी थी, उसे चोरी और पैसा देकर गिराया गया।

…मुम्बई जानता है कि सारे बड़े प्रोजेक्ट आपके यहां से छीनकर गुजरात चले गए। …ये कहते हैं कि हम महिलाओं को पैसै देंगे…जबकि भाजपा की सरकार में मंहगाई बढ़ी है।

भाजपा की सरकार हर साल महाराष्ट्र के हर परिवार से 90000 छीनती है…फिर कहते हैं कि महिलाओं को 1000 या 1500 देंगे। …काम ये केवल अम्बानी – अडानी का करते हैं…मोदीजी ने – भाजपा की पॉलिसी ने बेरोजगारी फैला दी है…छोटे बिजनेस को एक के बाद एक खत्म कर दिया…जितनी जीएसटी भारत का सबसे गरीब व्यक्ति देता है, उतना ही अडानी देता है।

…यही जीएसटी की सच्चाई है…भारत में सबसे अधिक टैक्स गरीब देते हैं’।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...