Ranchi– मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि मुस्लिम समाज में बदलाव लाना मेरा मकसद है.
आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शिल्पी नेहा तिर्की ने कमिटी के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की जमकर प्रशंसा की.
इस अवसर पर शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मैं आप सबों यह वादा करती हूं कि
मैं अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करुंगी.
यदि जरुरत पड़ी तो आपकी समस्याओं के समाधान के लिए विधान सभा में भी आपकी आवाज उठाउंगी.
इलाही नगर सेंट्रल कमेटी का काम काज शानदार
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता अजयनाथ शाहदेव ने कहा कि
हमने इलाही नगर को पलते हुए देखा है, यह हमारी नजरों के सामने बड़ा और जवान हुआ,
उपमहापौर कार्यकाल के दौरान भी यहां की कई समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की.
यदि आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत कर आया तो इलाही नगर के विकास के लिए काम करुंगा.
नहीं पनपने दें नफरत की राजनीति
देश और झारखंड में नफरत की राजनीति को पनपने न दें,
आज हर मौके पर साम्प्रदायिकता हावी होते जा रही है.
यह हर समाज के लिए घातक है.
जबकि मो०असलम ने कहा कि किसी समाज को बढ़ाने के लिए आपका कियादत करने वाला सही होना चाहिए,
इसलिए आप अपना प्रतिनिधि उसे बनाये जो विकास की बात करें,
लोगों की समस्याओं की चिंता करे, उसके समाधान का प्रयास करे.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सचिव कलीम खान, अफजल खान, आफताब आलम, शमशेर खान, मोबिन अंसारी,सलीम कादरी, अलीबाक्स, मो०सोनू, मोहिउद्दीन, जुबैर अंसारी,इस्माइल अंसारी,मो०यूसुफ कादरी,अब्दुल हफीज, मो०इस्माइल, मकसूद आलम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.