कमबख्त इश्क : मेरा ब्याय फ्रेंड सिर्फ मेरा है

शिवाजी मैदान में लड़कियों का बवाल

Palamu– कमबख्त इश्क क्या नहीं कराता.. हंसाता है रूलाता है मार कुटाई भी करवाता है.

मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में लगे डिजनीलैंड मेले में दर्जनों लड़कियां एक दूसरे का बाल खिंचती,

लंगड़ी मारकर गिराती नजर आयी.

हंगामा इस कदर बरपा डिजनीलैंड घूमने आये लोग मेला छोड़ कर लड़कियों के इस बवाल को देखने के लिए जुट पड़ें,

लेकिन सैंकेड़ों लोगों की भीड़ में किसी की हिम्मत इन लड़कियों के बीच जाने की नहीं हुई,

सभी मूक दर्शक बन इसका नजारा देखते रहें.

कमबख्त इश्क की सवारी, बड़ी महंगी है भाई


बतलाया जा रहा है कि एक लड़की ब्याय फ्रेंड के साथ मेला घूमने आय़ी थी,

इसी मेला में उस लड़की की सहेली भी आयी हुई थी,

उसकी नजर अपनी सहेली की ब्याय फ्रेंड पर लगी हुई थी.

उस लड़की ने अपनी सहेली के ब्याय फ्रेंड को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बार बार उसके पैर पर अपना पैर रख रही थी,

ब्याय फ्रेंड भी इसका आनन्द ले रहा था, लेकिन इस बीच उस लड़की की नजर अपनी सहेली की हरकतों पर पड़ गयी

और फिर क्या बवाल शुरु गया. दोनों लड़कियों के आपस में टकराते ही उनकी सहेलियां भी दोस्ती का फर्ज निभाने लगी..

यानी मेला युद्ध का मैदान बन गया . बात बढ़ी तो कुछ लोगों ने इसकी खबर प्रशासन को दी,

मामले की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासनिक महकमा मौके पर पहुंचा, तब जाकर इन लड़कियों पर काबू पाया गया..

लेकिन जितनी देर यह तमाशा चला मेला के सभी तमाशे फीके रहे.

रिपोर्ट- शशि

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − three =