पटना GPO में MY स्टांप का हुआ अनावरण

पटना : पटना जीपीओ और ताम्र टिकट पर एमवाई स्टांप का आज यानी गुरुवार को अनावरण हुआ। डाक विभाग ने अनावरण किया। चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार की मौजूदगी में अनावरण हुआ। इस अवसर पर डाक सेवा के निदेशक पवन कुमार भी मौजूद रहे। बिहार डाक प्रमंडल की ओर से डाक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में कई ऐतिहासिक डाक टिकटों की प्रदर्शनी होगी। कॉपर स्टांप भी प्रदर्शनी में शामिल होंगे। कॉपर स्टांप विश्व का सबसे पुराना स्टांप है।

विश्व का पहला कॉपर डाक टिकट जीपीओ की पहल पर सार्वजनिक हो रहा है। इसके आलवा जीपीओ के नाम का भी डाक टिकट प्रदर्शनी में आएगा। जीपीओ निर्माण को 107 साल से ऊपर का वक्त बीत चुका है। जीपीओ की इस उपलब्धि पर 28-30 नवंबर को प्रदर्शनी लगेगी। प्रदर्शनी मे आने वाले लोग इन दो महत्वपूर्ण डाक टिकटों के साथ अपनी फोटो भी हासिल कर सकेंगे। 15-20 हजार स्टूडेंट हर दिन प्रदर्शनी में आएंगे। अनिल कुमार ने कहा कि आज आएंगे की तरफ से 200 सर्विसेज दी जा रही है। शुरुआत दो सर्विस से की गई थी।

यह भी पढ़े : पटना GPO में EOU की ताबड़तोड़ छापेमारी

यह भी देखें :

महीप राज की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img