Kolebira – नमन बिक्सल का शानदार स्वागत – कोलकाता हाई कोर्ट से 3 महीने की प्रतिबंध झेलने के बाद कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. अघरमा गांव में आयोजित समारोह में पूरे विधान सभा से हजारों कार्यकर्ताओं नमन विक्सल को फूल मालाओं से लाद दिया. इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी हुई.
कोलकता कैस कांड के आरोपी है कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल
अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए विधायक विक्सल कोंगाडी ने कहा कि उन्हें एक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. लेकिन मेरी अनुपस्थिति में यहां की जनता ने विरोधियों का डटकर मुकाबला किया.मेरे विरोधियों के द्वारा बदनाम करने की पूरी कोशिश की गयी. जिस पैसे की बरामदी की गयी वह पैसा भी मेरा ही था.
हमारे ऊपर सरकार गिराने का भी आरोप लगाया गया जो सरासर गलत है.
यह घटना सरकार गिराने के लिए बिल्कुल नहीं थी. इस घटना के कारण सरकार बची.
अब हम आ चुके हैं सारी सच्चाई जनता के सामने होगी.
कोलकाता हाई कोर्ट ने भी कहा जो पैसा बरामद हुआ है,
वह सरकार गिराने के लिए नहीं थे.
झारखंड हाईकोर्ट ने हमारे खिलाफ चार्जशीट पर रोक लगाई हुई है.
लेकिन जो भी होता है अच्छे के लिए होता है हमें एक सीख मिली.
उन्होंने आगे कहा कि मेरे अनुपस्थिति में आप लोगों ने
जो अपनी सहनशीलता एवं एकता का परिचय दिया है.
BJP की बात जो विधायक नहीं सुनेंगे उनके यहां होगी छापेमारी- अनूप सिंह
शिक्षकों की समस्यायों का भी होगा समाधान- मंत्री मिथिलेश ठाकुर