शहीद जगदेव प्रसाद का मनाया गया स्मृति दिवस
सीतामढ़ी : जिले के डुमरा प्रखंड के बाजितपुर में अमर शहीद जगदेव प्रसाद का स्मृति दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा, ब्रजमोहन मंडल, महेन्द्र राम ने शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वहीं स्थानीय लोगो के साथ सीतामढ़ी जिले पूर्व राजद विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने बजितपुर गाँव स्थित सीतामढ़ी-शिवहर पथ 104 के मोड़ पर शहीद जगदेव प्रसाद चौक का नामकरण अमर शहीद जगदेव प्रसाद चौक किया गया
इस अवसर पर उपस्थित राजद के पूर्व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि वंचित, शोषित और पिछड़ों की आवाज उठाने वाले शहीद जगदेव प्रसाद के नाम पर चौक का नामकरण करना गौरव की बात है। वे जीवन भर गरीबों और शोषितों की आवाज उठाते रहे। पांच सितम्बर 1974 को उनकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों में दबे- कूचले और शोषित लोगों को अपने हक और अधिकार के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने की जरूरत है। तभी समाज और देश का विकास संभव हैं।
मौके पर रामकृष्ण महतो, शिक्षक जितेन्द्र कुमार, राम सकल दास, प्रो. शशि शेखर, ओम प्रकाश ने अपने विचार रखे। मौके पर जिलाध्यक्ष राम विनय कुमार कुशवाहा, सच्चिदानंद कुमार सहित पंचायत के लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट : अमर नाथ सहगल