नातिन की रिश्ते के लिए जा रहे नाना की बाइक की चपेट में आने से मौत

औरंगाबाद : अपने नातिन की रिश्ते के लिए जा रहे नाना को बाइक की चपेट में आने से इलाज के दौरान मौत हुई। वहीं बाबा का पैर टूट गया। देव प्रखंड के बेरी पुल के पास की घटना है। बता दें कि आज औरंगाबाद में अज्ञात बाइक के चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी भी बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान ढिबरा थाना के तेंदुई टोला गंगा विगहा निवासी कमल यादव के रूप में किया गया है।

वहीं घायल की पहचान पलामू जिला के छुछिया छतरपुर निवासी राजेश्वर यादव बताया जा रहा है। यह दोनों आपस में मामा और भगिना लगते हैं। यह घटना तब घटी जब ढिबरा थाना क्षेत्र से चलकर बस पकड़ हेतु दोनों लोग देव आ रहे थे। इन लोगों को बारुण थाना क्षेत्र के मुंशी बीघा एक शादी के संबंध में जाना था। जैसे ही दोनों लोग बेरी पुल के पास पहुंचे वैसे ही एक नियंत्रित बाइक ने दोनों में टक्कर मार दिया। इस टक्कर के दौरान कमल यादव बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।

हालांकि राजेश्वर यादव का भी पैर टूट गया है। उन्हें भी ग्रामीण तथा परिजनों के सहयोग से औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया है जहां उनकी इलाज चल रही है। लेकिन कमल यादव की स्थिति को नाजुक देखते हुए प्रथम उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गया रेफर कर दिया गया था। इसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौत के बाद से परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है। दोनों परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: