नरकटियागंज नप का दावा फेल, हल्की बारिश से जलजमाव, लोगों के घरों में घुसा पानी

नरकटियागंज नप का दावा फेल, हल्की बारिश से जलजमाव, लोगों के घरों में घुसा पानी

नरकटियागंज : नरकटियागंज नगर परिषद के साथ-साथ ग्रामीण हिस्सों में मंगलवार की रात्रि में मूसलाधार बारिश हुई। हालांकि नगर के कई जगहों पर बारिश के साथ ही पानी का निकासी हो गया लेकिन वार्ड संख्या 7 शिवगंज मोहल्ले में पीसीसी सड़क पर डेढ़ से दो फीट पानी भर गया है। इस वार्ड में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लगभग डेढ़ से दो दर्जन लोगों के घरों में पानी घुस गया है।

आपको बता दें कि अचानक रात को घर मे पानी घुसने के कारण लोगों को पहले लगा कि 2017 में जिस तरह से बाढ़ आया था वह फिर से दुबारा आ गया। लेकिन जब लोगों ने देखा कि वार्ड के अन्य मोहल्ले में कही पानी नहीं है, तो उनका भय कम हुआ कि यह बारिश और नाला का पानी है। लोगों के घरों में नाला का गंदा पानी घुसने के कारण उन्हें मध्य रात्रि में ही अपना सामान को सुरक्षित जगह पर रखना पड़ा। इस वार्ड में कई सालों से जल निकासी की स्थाई व्यवस्था नहीं होने के कारण मुहल्ले के सैकड़ों लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस जल जमाव से नगर परिषद के सभी दावे फेल हो गए हैं, जो की बरसात से पहले शहर में नाला उड़ाई के लिए अलग से एनजीओ को टेंडर दिया गया था।

इसके बावजूद इसके जल निकासी की व्यवस्था और नाला जाम होने की समस्या दूर नहीं हो सकी। जिसके कारण यह परेशानी लोगों को झेलनी पड़ रही है और नगर परिषद प्रशासन मुख्य दर्शन बना हुआ है। इधर, लोगों का मांग है कि जल्द से जल्द से मोहल्ले में जल निकासी की स्थाई व्यवस्था और सड़क निर्माण कराई जाए। ताकि लोगों को इस समस्या से राहत मिल सके।

यह भी पढ़े : ‘पूरे क्षेत्र को जलजमाव से बचाना नगर निगम प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी’

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजन कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: