Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

Nationalsports scam- याचिकाकर्ता का आरोप साजिश के तहत परिजनों के विरुद्ध दर्ज किया गया एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा

 Palamu Nationalsports scam: राष्ट्रीय खेल घोटाले के याचिकाकर्ता पंकज यादव ने सरकार पर एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत अपने रिश्तेदारों को फंसाने का आरोप लगाया है. पंकज यादव ने कहा है कि मिथिलेश ठाकुर के करीबी गढ़वा जेएमएम जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री नितेश सिंह ने स्थानीय पुलिस के साथ साठ-गांठ कर उनके परिजनों पर एससी- एसटी एक्ट एक्त के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है. जबकि यह मामूली जमीनी विवाद था.

Nationalsports scam :

बता दें कि चिनियां थाना के सिगसिया गांव में एक जमीनी विवाद में पंकज यादव के परिजनों के  विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दायर किया गया था. पकंज यादव ने विधायक बंधु तिर्की के प्रेस वार्ता का हवाला भी दिया और कहा कि सोमवार को हाईकोर्ट में इस मामले में याचिका दायर करेंगे IA पिटीशन. पंकज यादव ने 14अप्रैल को झारखंड हाई कोर्ट में रिट पिटीशन दायर किया था.

रिपोर्ट- प्रोजेश

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe