नाटो ने यूक्रेन को छोड़ा अकेला, सैनिक भेजने से किया इनकार, रूस पर लगाए कई प्रतिबंध
नई दिल्ली : नाटो ने यूक्रेन को छोड़ा अकेला- नाटो के देशों ने यूक्रेन को अकेला छोड़ दिया है.
क्योंकि नाटो ने यूक्रेन में सैनिक भेजने से इनकार कर दिया है.
वहीं अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगा दिया है.
रूस ने अमेरिका के तमाम आर्थिक प्रतिबंधों को दरकिनार कर दिया है.
दरअसल दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद के बीच एक बार फिर बाइडन मीडिया के सामने आए.
उन्होंने रूस के 4 बड़े बैंकों पर प्रतिबंध के साथ कई दूसरे आर्थिक पाबंदियों का एलान किया.
इसके साथ ही अमेरिका में रूस के दूसरे नंबर के राजनयिक को भी देश छोड़ने का आदेश दे दिया गया है.
माना जा रहा है कि रूस का हमला यूक्रेन पर हो रहा है,
तबाही यूक्रेन में मच रही है, लेकिन दर्द अमेरिका को भी हो रहा है.
क्योंकि इस हमले ने अमेरिका के सुपर पावर वाली छवि को पुतिन ने बड़ा झटका दिया है.
बाइडेन सरकार पर पुतिन के सामने बैकफुट पर जाने के आरोपों के बीच,
बीती रात अमेरिका राष्ट्रपति मीडिया से मुखातिब हुए. वह रूस के खिलाफ जमकर बोले
और एक के बाद एक कई आर्थिक प्रतिबंधों का एलान करते चले गए.
अमेरिका अपनी सेना तैनात नहीं करेगा
इस हमले से अमेरिका पूरी तरह गुस्से में है.
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने चेतावनी देते हुए कहा कि,
पुतिन ने युद्ध के रास्ते को चुना है और अब उनके कदमों की कीमत रूस के लोग चुकाएंगे. बाइडन ने इस वादे को दोहराया कि नाटो देशों के हर इंच की जमीन की रक्षा की जाएगी, लेकिन नाटो में शामिल होने के चक्कर में तबाही झेल रहे यूक्रेन में अमेरिका अपनी सेना तैनात नहीं करेगा.
इसके अलावा बाइडन ने पुतिन से बात करने से साफ इनकार कर दिया है. कहा – मेरी कोई योजना नहीं है क्योंकि पुतिन फिर से सोवियत संघ बनाना चाहते हैं. लेकिन पत्रकारों के सवाल पर बाइडन ने जरूर भारत से चर्चा करने की बात कही और इसके कुछ देर बाद ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की.
नाटों देशों के साथ अमेरिका की बैठक
हालांकि आज फिर दुनिया की निगाहें जो बाइडन पर होंगी क्योंकि उनके मुताबिक रूस-यूक्रेन युद्ध के हालात पर आज नाटो देशों के साथ अमेरिका की बड़ी बैठक है. रूस-यूक्रेन युद्ध के हालात पर आज नाटो देशों के साथ अमेरिका की बड़ी बैठक है.
इसे भी पढ़ें
पंचायत चुनाव पर कैबिनेट की मुहर
यूक्रेन से गया लौटे छात्र ने बताया वहां कैसा है दूसरे छात्रों का हाल? किए कई बड़े खुलासे
BIG BREAKING : रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का किया एलान