नवादा: बालू माफियाओं को खाकी का खौफ नहीं, पुलिस टीम पर हमला कर छुड़ा ले गए अवैध बालू लदे ट्रैक्टर

नवादा: बालू माफियाओं को खाकी का खौफ नहीं- जिले के

हिसुआ थाना इलाके में बालू माफिया ने फिर से पुलिस को निशाना बनाया है.

माफियाओं में तनीक भी खाकी का खौफ नहीं है.

यहां पुलिस पर हमला कर जब्त अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा लिया.

हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जिनका इलाज पीएचसी हिसुआ में किया गया.

घटना शनिवार शाम को बुधौल-बढ़ौना गांव में हुई.

बताया गया कि पुलिस गुप्त सूचना पर जयश्री विगहा गांव में शराब ठिकाने पर कार्रवाई करने गई थी. पुलिस उक्त गांव निवासी दशरथ चौहान को करीब साढ़े छह लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर वापस लौट रही थी. रास्ते में बढौना गांव के समीप बालू लदा तीन ट्रैक्टर को थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने जब्त कर लिया. तीनो ट्रैक्टर को थाना लाया जा रहा था, तभी कुछ ही दूरी पर बुधौल गांव के समीप पांच-छह बाइक पर सवार करीब 7-8 की संख्या में बालू धंधेबाजों ने पुलिस का रास्ता रोक दिया.

sand 22Scope News

कुछ लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

जबतक पुलिस मामले को कुछ समझ पाती तब तक बुधौल गांव के कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी की. इस दौरान मौका पाकर पुलिस के कब्जे से ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले भागे. हमले में कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. पुलिस वाहन भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ.

दोषियों की जल्द होगी गिरफ्तारी- थानाध्यक्ष

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कहा कि इस कांड के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. घटना में संलिप्त रहे लोगों की पहचान मोबाइल में कैद किए गए वीडियो फुटेज के द्वारा किया जा रहा है. छापेमारी टीम मे एसआइ नीलेश कुमार सहित पुलिस के जवान शामिल थे. बता दें कि चार माह से जिले में बालू खनन बंद है. जिसके कारण धड़ल्ले से सभी नदी घाटों से बालू की चोरी की जा रही है.

रिपोर्ट: अनिल शर्मा

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img