गया: लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शुक्रवार को गया पहुंचे जहां उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं एनडीए उम्मीदवार जीतनराम मांझी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान चिराग ने मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियां बताई तो वहीं उन्होंने अपने पिता रामविलास पासवान के काम की भी चर्चा की और कहा कि आपका एक एक वोट मेरे पिताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
यह भी पढ़ें- पप्पू यादव को मिल रहा RJD के कई नेताओं का साथ, अब इन्होने की समर्थन की घोषणा
चिराग पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार की वजह से आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवें नंबर पर है और अगले पांच वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर होगी। एनडीए गठबंधन बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के रणनीति पर काम कर है। इस दौरान चिराग पासवान ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की भी चर्चा की और कहा कि हमारा मुख्य ध्येय है कि बिहार के युवाओ को बिहार में उच्च शिक्षा हासिल हो उन्हें बिहार में ही रोजगार भी मिले।
यह भी पढ़ें- हीना शहाब ने ठुकराया RJD का ऑफर, कहा ‘निर्दलीय ही लड़ूंगी चुनाव’
उन्होंने जीतनराम मांझी के बारे बोलते हुए कहा कि आपके प्रत्याशी एक ऐसे नेता हैं जिन्हे एक जिला या क्षेत्र नहीं बिहार राज्य को चलाने का अनुभव प्राप्त है। चिराग पासवान ने एक लालू राबड़ी राज की याद दिलाते हुए कहा कि एक समय था जब गया में नक्सलवाद हावी था और लोग नक्सली के डर से घर से नहीं निकलना चाहते थे। लेकिन आज एनडीए गठबंधन के सरकार की देन है कि आज नक्सलवाद खत्म हो गया और आपके गया में अमित शाह, नरेंद्र मोदी सरीखे नेता आते हैं।
यह भी पढ़ें- नवादा में CM नीतीश ने भरी चुनावी हुंकार, कहा ‘याद कीजिये लालू राबड़ी राज में क्या था बिहार का हाल…’
चुनावी सभा के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए चिराग ने मीसा भारती पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को जेल भजने की बात देखिये कर कौन रहे हैं जो खुद भ्रष्टाचार में डूबे हैं। इस तरह की भाषा बदले की भावना को दर्शाता है।
GAYA से आशीष कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
NDA
NDA
NDA
NDA
NDA
Highlights
















