सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए IED की चपेट में आया नक्सल समर्थक

चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा एक युवक को हत्या कर फांसी पर लटका देने की खबर आ रही थी. लेकिन उस युवक कि हत्या नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED के चपेट में आने से हुई है. इस सबंध में पुलिस कप्तान आशुतोष कुमार शेखर ने प्रेस रिलिज जारी कर मामले का खुलासा किया है. जारी किए गए प्रेस रिलिज में बताया गया कि कुछ मीडिया समूह और व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी मिली की गोईलकेरा थाना के अंतर्गत एक नक्सलियों ने लोवाबेड़ा निवासी अर्जुन सोरेन की हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने उसपर पुलिस मुखबीर होने का आरोप लगाते हुए घटना को अंजाम दिया था.

मृत युवक खुद एक नक्सली समर्थक था

इस सूचना के उपरांत इस संबंध में स्थानीय स्तर पर एवं विशेष सूत्रों के माध्यम से इस घटना क्रम के संबंध में सूचना एकत्र करने का प्रयास किया गया. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रकार की कोई भी घटना उस क्षेत्र में घटित नहीं हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन सुरीन खुद एक नक्सली समर्थक था. जो वनग्राम राजाबासा में रहकर भाकपा (माओवादी) के नक्सलियों को विभिन्न प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य करता था. जानकारी के अनुसार दो या तीन पूर्व ये वनग्राम राजाबासा से हुसीपी नक्सलियों से मिलने गया था और लौटने के क्रम में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए IED की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. इस संबंध में अग्रतर जानकारी एकत्र करने का प्रयास किया जा रहा है.

अर्जुन का रहा है अपराधिक इतिहास

अर्जुन सुरीन का अपराधिक इतिहास भी रहा है. थाना में कई मामले दर्ज हैं. जिनमें टोन्टो थाना कांड संख्या 30 / 23 और टोन्टो थाना कांड संख्या 42 / 23 शामिल हैं.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img