पटना/मोतिहारी : बिहार सरकार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्री श्रवण कुमार, मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्रद्वैव अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उनके प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूरा देश आज अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म को सुशासन दिवस के रूप में मना रहा है।
माल्यार्पण करने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्री श्रवण कुमार और पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का इस देश के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा। इसके साथ ही साथ शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुझे अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम करने का मौका मिला और हमने उनके साथ अच्छे और निष्ठा पूर्वक काम किया।
भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की आज मोतिहारी में भी मनायी गई। मोतिहारी के चरखा पार्क में अटल की जयंती के उपलक्ष्य में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसका उद्घटान बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह, विधायक प्रमोद कुमार व पवन जायसवाल ने मिल कर किया। इस मौके पर सासंद राधामोहन सिंह के साथ सभी लोगों ने अटल की लिखी कविताओं का अवलोकन भी किया। साथ ही सभी ने अटल के प्रति श्रद्धांजलि भी समर्पित किया।
यह भी देखें :
वहीं मंत्री श्रवण कुमार से पूछा गया कि जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीएमओ को अमित शाह ने हाईजैक कर लिया है। उस पर श्रवण कुमार ने कहा कि वो तो अनेक तरह की बातें करते रहते हैं उनके बातों में कोई दम नहीं है। टीआरपी बढ़ाने के लिए अनेक तरह की बातें क्या करते हैं उनके बातों में कोई दम और कोई सच्चाई नहीं है। श्रवण कुमार से पूछा गया कि यह आप कोई हल्का आप नहीं बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऑफिस पर कब्जे का तेजस्वी द्वारा लगाया जा रहा है। उस पर उन्होंने कहा कि जिनको विशेष तौर पर कोई नियम कानून की जानकारी नहीं है, वह व्यक्तित्व कुछ भी बोल सकता है। इस प्रकार वह भी बोलते रहते हैं वह नेता विरोधी दल हैं।
वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा सीएमओ को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाईजैक पर सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उन्हें खुद सोचना चाहिए कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हैं और तेजस्वी यादव पार्टी को चला रहे हैं। इसके साथ ही साथ सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेजस्वी यादव को भाषा संयम वरतना चाहिए।
यह भी पढ़े : राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
विवेक रंजन, महीप राज और सोहराब आलम की रिपोर्ट

