Reservation को लेकर भारत बंद पर एनडीए ने कहा फ्लॉप है…

Reservation

पटना: एससी एसटी कोटे में क्रीमी लेयर लागू किये जाने के सुप्रीम कोर्ट के नसीहत का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है। मामले को लेकर राज्य की कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया जिसका समर्थन कई विपक्षी पार्टियों ने किया है। राज्य के विभिन्न जगहों पर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत बंद को एनडीए ने फ्लॉप बताया है।

मामले में बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष ने भारत बंद किया है लेकिन इसका कहीं भी असर नहीं दिख रहा है। खास कर पटना में तो बिल्कुल ही नहीं दिख रहा है। अभी हम विधानसभा में थे और वहां बाहर सैकड़ों गाड़ियां खड़ी थी। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोई भी बात क़ानूनी प्रक्रिया के तहत होता है लेकिन विपक्ष का काम ही है ऐसी चीजों का समर्थन करने का।

उन्होंने आगे कहा कि वैसे भी बिहार में बंद करने वालों की कमी है लेकिन उपद्रव और उत्पात करने वालों की कोई कमी नहीं है। वहीं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन राजनीति करता है। सर्वोच्च न्यायालय ने जो आदेश दिया है केंद्र की सरकार पहले ही उस मामले में देख रही है कि क्या करना है। फिर भी यह राजनीति के तहत आमलोगों को परेशान किया जा रहा है। मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि विपक्ष का काम ही है हंगामा करना और वह जनता भी सिर्फ हंगामा खड़ा करना ही है।

सुप्रीम कोर्ट ने अभी सुझाव दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह भी दिया है कि बाबा साहेब के संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। वहीं भारत बंद का समर्थन करने वाले एनडीए का हिस्सा चिराग पासवान ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को बोलने और प्रदर्शन करने की आजादी है। इसका यह मतलब नहीं होता है कि वह संविधान विरोधी है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    सहरसा में रोकी Train तो जहानाबाद में पुलिस ने…, राज्य में दिख रहा बंद का असर

पटना से अविनाश सिंह और विवेक रंजन की रिपोर्ट

 

Reservation Reservation Reservation Reservation

Reservation

Share with family and friends: