नीरज ने पारस को दी सलाह, कहा- एक जगह नहीं 5 जगह करना होगा नतमस्तक

नीरज ने पारस को दी सलाह, कहा- एक जगह नहीं 5 जगह करना होगा नतमस्तक

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रवक्ता नीरज कुमार ने रालोजपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को सलाह दिया है। उन्होंने कहा कि पशुपति कुमार पारस लालू प्रसाद यादव के सामने नतमस्तक होने गए हैं। उनसे मेरी यह निवेदन है कि वह एक जगह नतमस्तक ना हो क्योंकि लालू परिवार में चार-पांच जगह नतमस्तक होने के बाद ही उनका कुछ काम चल सकता है। लालू यादव से सिर्फ गुहार लगाने से काम नहीं चलेगा। लालू यादव के यहां पांच से छह लोग हैं जिनके सामने उन्हें दंडवत होना पड़ेगा तब जाकर उनका काम चल सकता है।

यह भी पढ़े : INDIA गठबंधन में जायेंगे पशुपति पारस, लालू से मुलाकात करने पहुंचे…

यह भी देखें :

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: