NEET Exam 2022- छात्राओं से अंडरगारमेंट उतरवाने का मुद्दा गरमाया

Delhi– 17 जुलाई को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET 2022) में केरल में छात्राओं से

प्रवेश के पहले अंडरगारमेंट उतरवाने की खबर आयी है.

छात्राओं का आरोप है कि परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के पहले अंडरगारमेंट उतारने के लिए मजूबर किया गया.

बतलाया जा रहा है कि थोमा इन्स्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन( Thoma Institute of Information)

सेंटर पर प्रवेश के पहले मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों को चेक किया जा रहा था,

इस दौरान छात्राओं के द्वारा पहना गया ब्रा का मेटल हूक बीप करने लगा.

इसके बाद संचालकों के द्वारा ब्रा उतारने का आदेश दे दिया गया.

इसके कारण छात्राओं को शर्मीन्दगी का सामना करना पड़ा.

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक में हुआ विवाद

छात्राओं ने इसके खिलाफ कोटरक्का के पुलिस उपाधीक्षक के पास शिकायत दर्ज करवायी है.

आरोप है कि इसके कारण उऩ्हे मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा.

उतारे गये सभी ब्रा को बाद में डब्बे में भरकर एक साथ फेंका गया था.

इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि एनटीए को पहले ही इस  मामले में एडवायजरी जारी करनी चाहिए थी.

एन वक्त पर छात्राओं को  अंडरगारमेंट उतारने का निर्देश देना उचित नहीं है और नियमों के  विपरीत है.

यहां बता दें कि मामला सामने आने के बाद इस मामले की चौतरफा निंदा की जा रही है,

साथ ही परीक्षा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.

केरलः नीट परीक्षा में छात्राओं के इनरवियर उतरवाने का मामला

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *