Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

PM मोदी 2 नवंबर को आएंगे पटना, करेंगे रोड शो, तैयारियों को लेकर मुआयना किया धर्मेंद्र प्रधान

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दो नवंबर को पटना में रोड शो करेंगे। इस दौरान पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की टीमें तैयारियों में जुटी हैं। जानकारी के अनुसार, रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी शहर के कई प्रमुख इलाकों से गुजरेंगे। रास्ते में लोगों के स्वागत की भी व्यवस्था की जा रही है। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन ने विशेष प्लान बनाया है ताकि लोगों को ज्यादा दिक्कत न हो। यह रोड शो बिहार में होने वाले चुनावों से पहले काफी...

छठ पूजा से पूर्व छठ घाटों का निरीक्षण, विधायक प्रदीप प्रसाद और शेफाली गुप्ता ने तैयारियों का लिया जायजा

Hazaribagh: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू होने के साथ ही पूरे जिले में श्रद्धा और स्वच्छता का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद और समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने रविवार को हजारीबाग के विभिन्न जलाशयों और छठ घाटों का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा इंतजामों की ली जानकारीः विशेष रूप से उन्होंने हजारीबाग झील परिसर और हुडहुडू स्थित जोड़ा तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की सफाई व्यवस्था, रोशनी और सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली। नगर निगम की ओर से झील परिसर को  साफ...

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 : पहले चरण में 3 सीटों पर सबसे कम उम्मीदवार, निर्दलीय एक भी नहीं

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और इंडिया महागठबंधन के उम्मीदवारों ने चुनावी प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार बिहार में दो चरणों में छह और 11 नवंबर को चुनाव होना है जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। वहीं बिहार में पहले चरण की तीन विधानसभा सीटें काफी खास हैं, क्योंकि इन सीटों पर सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। यही नहीं इन तीनों सीटों पर कोई भी निर्दलीय उम्मीदवार न होने से मुकाबला रोचक हो चुका है। दोनों ही गठबंधन के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।3 विधानसभा...

NEET Paper Leak : नीट परीक्षा रद्द होने के आसार, बिहार ईओयू प्रमुख ने शिक्षा मंत्रालय और एनटीए को सौंपा जला हुआ प्रश्नपत्र और बुकलेट नंबर

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

नई दिल्ली / पटना / रांची : NEET Paper Leakनीट परीक्षा रद्द होने के आसार, बिहार ईओयू प्रमुख ने शिक्षा मंत्रालय और एनटीए को सौंपा जला हुआ प्रश्नपत्र और बुकलेट नंबर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को नीट परीक्षा के पेपर लीक का जो प्रमाण चाहिए था, उसे लेकर बिहार के आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के प्रमुख नैय्यर हसनैन खान दिल्ली पहुंच गए हैं। वह उस बुकलेट का प्रमाण लेकर पहुंचे हैं, जिसके प्रश्नों के उत्तर रटकर बिहार में कई परीक्षार्थियों ने सवालों में घिरे नीट का पेपर दिया था।

जांच एजेंसी ने अब तक की कार्रवाई के बारे में एनटीए और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को पूरे केस की जानकारी दी। एनटीए ने इस जांच रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लेगा कि परीक्षा रद्द करना है या नहीं।

NEET Paper Leak : शिक्षा विभाग और एनटीए को बिहार ईओयू ने सौंपी विस्तृत रिपोर्ट

नीट पेपर लीक की जांच में जुटी बिहार ईओयू ने विस्तृत जांच रिपोर्ट एनटीए और शिक्षा विभाग को सौंप दिया है। इसमें कई रोचक तथ्य सामने आए हैं जिससे सरकार के माथे पर बल पड़ गए हैं। जांच रिपोर्ट में पेपर लीक के सारे सबूत पेश किए गए हैं और पूरे घटनाक्रम को जोड़कर प्रस्तुत किया गया है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के एडीजी नैयर हसनैन खान ने अब तक की जांच के आधार पर शिक्षा मंत्रालय और एनटीए को जो विस्तृत रिपोर्ट सौंपा है उस पर स्टेटस इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट लिखा हुआ है।

इओयू की रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा गया है कि नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। ईओयू ने बताया है कि जब्त जले हुए प्रश्नपत्र की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है। ईओयू की रिपोर्ट में जले हुए प्रश्न पत्र के अवशेष और बरामद 68 प्रश्नों की सूची भी संलग्न है। NEET Paper Leak : NEET Paper Leak : NEET Paper Leak : NEET Paper Leak :

NEET Paper Leak : झारखंड से बिहार पुलिस को पेपर लीक मामले का मिला था शुरूआती इनपुट

बिहार ईओयू ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और एनटीए को शनिवार को जो विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है, उसमें कई रोचक तथ्यों का उल्लेख है। पेपर लीक पूरी रोचक कहानी भी सिलसिलेवार ढंग से लिखकर सबूतों के साथ इस रिपोर्ट में सौंपी गई है। बताया गया कि झारखंड से आई एक फोन कॉल के बाद झारखंड नंबर की कार को बिहार पुलिस ने पकड़ा था जिसमे सिकंदर, अखिलेश और बिट्टू सवार थे। NEET Paper Leak : NEET Paper Leak : NEET Paper Leak :

उनके पास से कई छात्रों के एडमिट कार्ड बरामद हुए जिनसे पूछताछ के क्रम में गिरोह के बाकी सदस्यों, छात्रों और उनके परीक्षा केंद्र का पता चला। उनके तीन ठिकानों का पता चला, जहां से जले हुए प्रश्नपत्र और आर्थिक लेन देन के सबूत मिले। पेपर लीक के सबूत के तौर पर अब तक गिरफ्तार 13 लोगों के बयान की कॉपी ईओयू ने संलग्न किया है। इसमें चेक, पासबुक, एटीएम कार्ड से लेकर कुछ बैंकों से मंगाई गई जमा निकासी की रिपोर्ट भी संलग्न है।

पेपर लीक मामले गिरफ्तार चार छात्रों आयुष राज, अनुराग यादव, शिवनंदन और अभिषेक के रोल नंबर, बुकलेट, परीक्षा केंद्र वगैरह की विस्तृत जानकारी के अलावा इनके बयान की कॉपी अलग से पेश की गई है। गिरफ्तार सॉल्वर गैंग के सिकंदर, अमित आनंद, नीतीश और अन्य लोगों के बयान के साथ उनके इतिहास के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट ईओयू ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंपा है। NEET Paper Leak : NEET Paper Leak : NEET Paper Leak :

NEET Paper Leak : हजारीबाग से मिला नीट पेपर लीक का क्लू, फिर खुलने लगे राज

नीट पेपर लीक मामले में शामिल सॉल्वर गैंग के फरार संजीव मुखिया, चिंटू, पिंटू, रॉकी उर्फ राकेश तथा अन्य के बारे में भी ईओयू ने अपनी रिपोर्ट में अलग से जिक्र किया है। पेपर लीक की पूरी कहानी झारखंड के हजारीबाग के एक परीक्षा केंद से पकड़ में आई। वहां से लेकर पटना तक लीक हुए पेपर के पहुंचने और उसे छात्रों तक पहुंचाने की बात ईओयू की रिपोर्ट दर्ज है।

पटना के दानापुर के एक सरकारी दफ्तर में पूरी साजिश रची गई और छात्रों को पटना के ही एक सेफ हाउस में रखा गया था जहां सभी अभ्यर्थियों को प्रश्न और उत्तर रतवाये गए। वह सेफ हाउस एनएचएआई का गेस्ट हाउस था। इस गेस्ट हाउस का इस्तेमाल सिकंदर ने अपने रिश्तेदार अभ्यर्थी अनुराग यादव को उसकी मां रीना के साथ ठहराने में किया था। नीट पेपर लीक मामले में झारखंड के देवघर से सॉल्वर गैंग के सदस्य पिंटू को गिरफ्तार किया गया है। वह पेपर लीक सरगना नालंदा के संजीव मुखिया का साथी है।

पेपर लीक का सरगना संजीव मुखिया फरार चल रहा है। पिंटू के साथ चार अन्य को भी हिरासत में लिया गया है। पिंटू के साथी चिंटू की भी पुलिस को तलाश है। मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के मुताबिक, नीट का पेपर सबसे पहले पटना में सॉल्वर गैंग के चिंटू के पास आया था। चिंटू और पिंटू संजीव मुखिया के बेहद करीबी हैं। यही दोनों पटना के अलग-अलग ठिकानों से अभ्यर्थियों को लेकर लर्न प्ले स्कूल पहुंचे थे। इन्होंने ही लर्न प्ले स्कूल में सारी व्यवस्था की थी। बीते 5 मई की सुबह करीब नौ बजे चिंटू के ही मोबाइल पर प्रश्न पत्र और उत्तर आए था।

चिंटू ने प्रश्न पत्र और उत्तर प्रिंट कर अभ्यर्थियों को रटने के लिए दिया था। चिंटू नालंदा के गुलहरिया बिगहा का रहने वाला है जबकि संजीव मुखिया भी पास के ही नागरनौसा का रहने वाला है।

आपस में जुड़े हैं सिपाही भर्ती, शिक्षक भर्ती और नीट पेपर लीक के तार, झारखंड में हुई कार्रवाई

पेपर लीक मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम का दावा है कि सिपाही भर्ती, शिक्षक भर्ती और नीट पेपर लीक केस के तार आपस में जुड़े हैं। इस बीच पेपर लीक की जांच कर रही बिहार की टीम ने झारखंड के हजारीबाग और देवघर में जाकर डेरा डाला है।

हजारीबाग से प्रमाण जुटाए गए हैं जबकि देवघर में पूरी साजिश का हिस्सा रहे गिरोह के एक सदस्य को काबू कर लिया गया और उसके चार साथियों से गहन पूछताछ जारी है। हजारीबाग में पुलिस ने जला हुआ प्रश्नपत्र और बुकलेट नंबर 6136488 बरामद किया।  दावा है कि यह बुकलेट हजारीबाग के एक सेंटर का है। अब तक की जांच में यह स्पष्ट हो गया हे कि नूरसराय महाविद्यालय का कर्मी संजीव मुखिया ही पेपर लीक करने वाले गिरोह का सरगना है।

नीट पेपर लीक केस में बिहार पुलिस की टीम अब मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की तलाश में है। जांच एजेंसी ने नालंदा पुलिस को नोटिस भेजकर संजीव मुखिया को गिरफ्तार करने के लिए भी कहा है। नालंदा पुलिस ने संजीव मुखिया के घर छापेमारी की लेकिन वह फरार था। पुलिस संजीव के अलावा राकेश रंजन, चिंटू, पिंटू, आशुतोष समेत कई लोगों की तलाश में छापेमारी कर ही है।

नीट पेपर लीक की जांच में जुटी बिहार ईओयू ने विस्तृत जांच रिपोर्ट एनटीए और शिक्षा विभाग को सौंप दिया है। इ
बिहार के एडीजी नैयर हसनैन खान

संजीव के व्हाट्सऐप पर पहुंचा था नीट का प्रश्नपत्र, रांची-पटना के छात्रों से हल कराया था

जांच में जुटी पुलिस नीट पेपर लीक वाले रहस्य से परत दर परत परदा उठाने में जुट गई है। टीम ने मास्टमाइंड संजीव की तलाश भी तेज कर दी है। आरोप है कि संजीव को एक प्रोफेसर ने वाट्सएप पर प्रश्नपत्र भेजा था और उसे पटना व रांची के मेडिकल के छात्र की मदद से हल करवाया था। फिर 5 मई की सुबह उत्तर के साथ इसे करायपुरसुराय के चिंटू उर्फ बलदेव के मोबाइल पर भेजा गया था।

चिंदू की मदद से पिंटू ने इसका प्रिंट निकाला। इसके बाद पटना के एक प्ले स्कूल में ठहराए गए करीब 20-25 अभ्यर्थियों को इस प्रश्नोत्तर को रटने के लिए भेज दिया गया था। पुलिस ने एकंगरसराय प्रखंड में छापेमारी कर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पीएम प्रीतम कुमार पर की सिफारिश पर निलंबित जूनियर इंजीनियर सिकंदर यादवेंदु के साले के बेटे अनुराग को ठहराया गया था, उसके बाद से मामले में नया मोड़ आ गया है। पर बिहार पुलिस की जांच टीम प्रीतम से भी पूछताछ कर सकती है।

NEET Paper Leak : हजारीबाग पहुंची थी बिहार आर्थिक अपराध शाखा की टीम

नीट पेपर लीक मामले की जांच के क्रम में बिहार पुलिस की पांच सदस्यीय टीम शुक्रवार को हजारीबाग पहुंची थी। लगभग 8 से 10 घंटे तक टीम हजारीबाग के लोहसिंघना थाना स्थित ओयशिस स्कूल में पूछताछ की है जिसमें परीक्षा नियंत्रक, शिक्षक, समेत कई लोगों से जानकारी ली गई। बिहार से आई टीम ने इन लोगों का बयान भी दर्ज किया है।

शुक्रवार की देर रात हजारीबाग से टीम निकल गई। हजारीबाग में नीट परीक्षा के कुल 4 सेंटर बनाये गये थे जिनमें विवेकानंद स्कूल, जेवियर स्कूल, ओएसिस स्कूल और डीएवी स्कूल थे। नीट परीक्षा में डीएवी स्कूल का एक लड़का टॉप किया है। बिहार से आई टीम छात्रों के बारे में केंद्र के जरिए जानकारी ली।

देवघर में बिहार पुलिस का एक्शन, रांची कनेक्शन भी आया सामने

नीट पेपर लीक मामले में जांच एजेंसी एक्शन में आ गई हैं। शनिवार को झारखंड से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। झारखंड से सॉल्वर सिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पहले उसका साथी पिंटू गिरफ्तार किया गया था। दोनों की गिरफ्तारी देवघर से हुई है। सबसे पहले सिंटू और पिंटू के पास ही नीट का पेपर आया था। यह दोनों संजीव मुखिया गैंग से जुड़े हैं। जांच में नीट पेपर लीक के आरोप में गिरफ्तार सिकंदर कुमार यादवेंदु का भी रांची कनेक्शन सामने आया है। रांची के हरमू रोड पर एक खेल सामग्री की दुकान उसके बेटे होमी आनंद की है।

यूजीसी नेट मामले में सीबीआई ने एक को यूपी से दबोचा

यूजीसी नीट मामले में सीबीआई एक्शन में आ चुकी है। शनिवार को सीबीआई की एक टीम ने यूपी के कुशीनगर पहुंचकर एक ऐसे अभ्यर्थी से बातचीत की, जिसने इस बार परीक्षा दी थी। आशंका जताई जा रही है कि इस शख्स ने ही पेपर का कुछ हिस्सा टेलीग्राम पर पोस्ट किया था। सीबीआई की टीम ने कुशीनगर में जिस शख्स से पूछताछ की उसने भी यूजीसी नेट की परीक्षा दी थी। सीबीआई को शक है कि पेपर का कुछ अंश टेलीग्राम पर पोस्ट किया गया था। कुछ दिन दिल्ली में रहने के बाद इस शख्स ने नेट की तैयारी लखनऊ में की थी। सीबीआई की टीम ने उससे सवाल जवाब किए हैं। पिछले कुछ दिनों से यह शख्स कुशीनगर में है। इसके अलावा भी सीबीआई कई शहरों में इस मामले की तफ्तीश कर रही है. पहले सीबीआई ऐसे लोगों के बारे में पता लगा रही है जिन्होंने सोशल मीडिया पर पेपर लीक किया था।

NEET Paper Leak : NEET Paper Leak : NEET Paper Leak : NEET Paper Leak : NEET Paper Leak :

Related Posts

चाय कॉफी से लेकर गार्बेज कलेक्शन तक पीएम मोदी को मन...

चाय कॉफी से लेकर गार्बेज कलेक्शन तक पीएम मोदी को मन की बात की दिलचस्प और खास बातें... पीम मोदी मन की बात : पीएम मोदी...

दिवाली के बाद राहुल को याद आयी शुभकामना, X पर किया...

पटना : लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी बहुत दिनों बाद बिहार की जनता को याद किए हैं। बिहार...

बक्सर में अमित शाह ने कहा- छठ मईया बिहार के लोगों...

बक्सर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज यानी 24 अक्टूबर को सिवान जिले के बड़हरिया में विशाल जनसभा करने के...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel