रांची: राष्ट्रीय पात्रता-सह- प्रवेश परीक्षा (NEET) स्नातकोत्तर परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में और काउंसलिंग अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है.
सूत्रों ने शनिवार को कहा कि नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनइएक्सटी) इस साल आयोजित नहीं किया जायेगा.
स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा (संशोधन) विनियम, 2018 की जगह लेने के लिए हाल ही में अधिसूचित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा विनियम, 2023 के अनुसार, मौजूदा एनइइटी-पीजी परीक्षा तब तक जारी रहेगी, जब तक कि स्नातकोत्तर दाखिले के उद्देश्य से प्रस्तावित एनइएक्सटी की शुरुआत नहीं हो जाती.
एनइइटी (NEET)-पीजी एक पात्रता- सह-रैंकिंग परीक्षा है, जो राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम,
2019 के तहत विभिन्न एमडी/ एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में
निर्धारित है.