चिकित्सकों की लापरवाही के कारण नवजात की मौत

रांची: गिरिडीह जिले पचंबा थाना इलाके के बोडो जीडी बगेडिया अस्पताल के समीप स्थित कल्याण हॉस्पीटल में बीते रविवार की शाम को चिकित्सकों की लापरवाही के कारण नवजात की मौत हो गयी.

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से बातचीत कर लोगों को शांत कराया.

घटना के बाबत बताया गया कि मुफस्सिल थाना इलाके के अंबाटांङ निवासी शहजाद अंसारी की पत्नी अफसाना परवीन को अस्पताल में करीब 12 बजे भर्ती कराया गया था. शाम करीब चार बजे मरीज के परिजनों को बताया कि ऑपरेशन सही सलामत हो गया और बच्चे को आईसीयू में भर्ती कराया गया.

चिकित्सकों की लापरवाही के कारण नवजात की मौत

शाम करीब 6 बजे परिजनों ने जब बच्चे को दिखाने की बात कही तो डॉक्टर अनामिका ने बोला की कुछ देर के बाद बच्चे को दिखा दिया जायेगा. इसके कुछ देर बाद बच्चे को डिब्बे में बंद कर दे दिया और कहा कि आपका बच्चा मर चुका है.

इसी के बाद परिजन आक्रोशित हो गये और डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया.

पुलिस ने बताया कि अभी इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Share with family and friends: