Gaya- जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश जाहीर करते हुए कहा है कि कभी मुख्यमंत्री बनने का सपना भी नहीं देखा था, लेकिन परिस्थितियों ने हमें वह मौका दे ही दिया, यदि एक बार फिर से यह मौका मिलता है तो निश्चित रुप से चुकूंगा नहीं.
दरअसल राजगीर में जू सफारी की शुरुआत किए जाने पर पत्रकारों ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से पूछा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमारा के द्वारा राजगीर में काफी विकास किया जा रहा है, उनके कार्यकाल में राजगीर का कायाकल्प हो रहा है. लेकिन ऐसा कुछ गया में देखने को नहीं मिल रहा है. इस प्रश्न के जवाब में जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर के लिए जो कार्य 17 वर्षो में किया उससे अधिक मेरे द्वारा सात महीनों की सरकार में गया के लिए किया गया.
वैसे जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि विकास की बयार तो पूरे बिहार में बह रही है, चारों तरफ सड़कों का जाल बुना गया है, हर गांव पक्की सड़क से जोड़ा जा चुका है. लेकिन इसके साथ ही अभी बहुत कुछ करना बाकी है. खास कर सामाजिक सेक्टर में बहुत कुछ करने की जरुरत है.
रिपोर्ट- शक्ति