New Criminal Laws Compliance Ranking: Jharkhand Police 25th Position पर, Assam Police Top पर

नये कानून के अनुपालन में झारखंड पुलिस को देश में 25वां स्थान मिला। असम, हरियाणा और सिक्किम शीर्ष पर रहे। रैंकिंग प्रशासन, दक्षता और IT सिस्टम पर आधारित है।


New Criminal Laws Compliance Ranking रांची: नये आपराधिक कानूनों के अनुपालन और उन पर किए जा रहे काम को लेकर देशभर की पुलिस की कार्यकुशलता पर केंद्र सरकार ने ताज़ा रैंकिंग जारी की है। इस रिपोर्ट में झारखंड पुलिस देशभर में 25वें स्थान पर रही है। यह रैंकिंग चार प्रमुख श्रेणियों में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गई है, जिनमें प्रशासनिक सुधार, समयबद्ध कार्यकुशलता, सूचना एवं संचार तकनीक और सिस्टम इंटीग्रेशन शामिल हैं।

New Criminal Laws Compliance Ranking:

जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड पुलिस को 100 में से 43.06 अंक मिले। इनमें प्रशासनिक सुधारों के लिए निर्धारित 20 अंकों में से 15.85, ऑपरेशन एफिशिएंसी के 45 अंकों में से 18.65, IT सिस्टम के 25 अंकों में से मात्र 3.86, जबकि सिस्टम इंटीग्रेशन के 10 अंकों में से 4.70 अंक मिले। IT सिस्टम कैटेगरी में झारखंड पुलिस का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा।


 Key Highlights 

  • भारत सरकार की रैंकिंग में नये कानूनों के अनुपालन में झारखंड पुलिस 25वें स्थान पर रही।

  • असम पुलिस ने 72.03 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया।

  • प्रशासनिक सुधार, ऑपरेशन एफिशिएंसी, IT सिस्टम और इंटीग्रेशन पर आधारित यह रैंकिंग जारी की गई।

  • झारखंड पुलिस को कुल 43.06 अंक मिले, IT सिस्टम श्रेणी में सबसे कम स्कोर रहा।

  • हरियाणा दूसरे और सिक्किम तीसरे स्थान पर रहे।

  • दिल्ली पुलिस 26वें स्थान पर और आंध्र प्रदेश 36वें स्थान पर रही।


New Criminal Laws Compliance Ranking:

दूसरी ओर, असम पुलिस ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए कुल 72.03 अंक के साथ पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरियाणा पुलिस 62.70 अंक के साथ दूसरे और सिक्किम पुलिस 60.87 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। रिपोर्ट में बताया गया है कि शीर्ष तीनों राज्यों ने प्रशासनिक सुधार और IT सिस्टम कैटेगरी में मज़बूती दिखाई है।

New Criminal Laws Compliance Ranking:

झारखंड के नीचे आने वाले राज्यों की रैंकिंग में दिल्ली पुलिस 26वें, लद्दाख 27वें, दादर और नगर हवेली 28वें, केरल 29वें, मिज़ोरम 30वें और तेलंगाना 31वें स्थान पर रहे। वहीं तमिलनाडु 32वें, लक्षद्वीप 33वें, नागालैंड 34वें, पश्चिम बंगाल 35वें और आंध्र प्रदेश 36वें स्थान पर रहा।

सरकार के मुताबिक यह रैंकिंग पुलिस बलों को नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन, समयबद्ध कार्रवाई, तकनीकी सुधार और इंटीग्रेशन की दिशा में और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगी।

Highlights

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img