NEET Paper Leak मामले में नया खुलासा, क्या Oasis School और Blue Dart से जुड़े हैं तार !

हजारीबाग : NEET Paper Leak मामले के तार हजारीबाग से भी जुड़ रहे हैं। इन सब के बीच हजारीबाग का ओएसिस स्कूल (Oasis School) चर्चा का विषय बना हुआ है। इस स्कूल के प्राचार्य एवं NTA के सिटी कोऑर्डिनेटर एहसान उल हक ने बताया कि बिहार से EOU की टीम ने उनके स्कूल में जांच किया था।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : दिल्ली में आज कांग्रेस की अहम बैठक, 21 पदाधिकारियों का दल दिल्ली रवाना…

इस दौरान उन्होंने भी उनका पूरा सहयोग किया था। साथ उन्होंने यह भी बताया कि EOU की टीम जहां जहां गई थी हजारीबाग के सिटी कोर्डिनेटर होने के नाते वो भी साथ में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि ब्लू डार्ट (Blue Dart) कोरियर कंपनी के माध्यम से क्वेश्चन पेपर हजारीबाग पहुंचा था।

ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी EOU की टीम 

इस नाते बिहार से आई टीम ब्लू डार्ट कुरियर कंपनी के ऑफिस भी गई थी। वहां उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंघाला है। चूंकि क्वेश्चन पेपर को एसबीआई के लॉकर में रखना था इस नाते एसबीआई में भी पूछताछ की गई है। उन्होंने यह माना है कि कई तरह के एस.ओ.पी का पालन कोरियर कंपनी और बैंक के बीच नहीं किया गया है जिस पर भी जांच चल रही है।

Share with family and friends: