अपराधियों की नई चाल, कर्मी को लालच में फंसा ठगे रुपये

धनबादः कर्बला रोड स्थित मेहता इंटरप्राइजेज मोबाइल दुकान के एक कर्मी को अपराधियों ने लालच में फंसा कर एक लाख बावन हजार रुपये की ठगी कर ली.

बताया जा रहा है कि कर्मी अपने दुकान से रुपये जमा करने बैंक मोड़ एचडीएफसी बैंक में आया था. जहां उसे दो अनजान व्यक्ति मिले. दोनों ने मेहता इंटरप्राइजेज के कर्मी को पैसा जमा करने के लिए फार्म भरने को कहा, लेकिन कर्मी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया. इस पर दोनों ठग ने कर्मी को लालच देते हुए अपना 6 लाख रुपया उसे रखने को दिया. कर्मी ने लालच में फंसकर रुपये अपना बैग में रख लिया. इसके बाद एक ठग ने गांव जाने की बात कही, जबकि दूसरा उसे छोड़ने के लिए जाने लगा और इसके लिए कर्मी से कुछ पैसे की मांग की. कर्मी को भरोसा था कि उसके पास उन दोनों के 6 लाख रुपये है. लेकिन बड़े ही शातिराना अन्दाज में ठग कर्मी के रुपये ले फरार हो गए.

कर्मी को अपने लूटे जाने का अहसास तब हुआ जब पैसा जमा करवाने के लिए काउंटर पर पहुंचा, अपने पास रुपये नहीं देख उसके होश उड़ गए तत्काल मामले की सूचना बैंक मोड़ पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर कर्मी से पूछताछ कर रही है. जबकि अपराधियों को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय कर दिया गया है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 2 =