पटना : लोकसभा का चुनाव परिणाम आने के बाद जाप के पूर्व प्रमुख व पूर्णिया लोकसभा के निर्दलीय नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहली बार पटन पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह जीत जनता की जीत है, मैं एक सेवक हूं और मैं सेवा ही करूंगा। मैं कभी नेता नहीं रहा हूं।
सांसद पप्पू यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि वह अब चरण पादुका हो गए हैं, वह बिहार के संस्कार को दिखा रहे थे और अपने आप को समर्पण कर रहे थे। पप्पू ने कहा कि नीतीश कुमार विशेष राज्य और विशेष पैकेज ले लीजिए। एनडीए से ऑफर के मामले पर पप्पू यादव ने कहा कि मैं जहां हूं वहीं रहूंगा।
यह भी पढ़े : जीतने के बाद एक्शन मूड में आए नवनिर्वाचित सांसद पप्पू
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट